Site icon Monday Morning News Network

इस पहल का लोगो ने काफी सराहना की – अशोक यादव

पुरुलिया -जंगल महल करम उत्सव बहुत ही हर्षोल्लास के साथ रविवार को फतेहपुर सिंदरी में मनाया गया. जिसका आयोजन फतेहपुर मानभूम आधी झूमुर समिति ने राष्ट्रीय मानवाधिकार कमिटी भारत के पश्चिम बंगाल शाखा के सहयोग से किया गया. आदिवासी संस्कृति को बचाये रखने की पहल राष्ट्रीय मानवाधिकार कमिटी के राज्य अपर सचिव अशोक यादव ने किया. जिससे वहाँ के लोगों में काफी उत्साह है.

जंगल महल करम उत्सव

इस मौके पर कुल्टी ब्लॉक के सचिव सिकंदर यादव और अदिवासी समाज के स्थानीय नेतागण भी मौजूद थे. मानवाधिकार संस्था की इस पहल को लोगों ने काफी सराहना की ओर भविष्य में ऐसे आयोजन होते रहे इसका आग्रह किया. इस दौरान आदिवासी समुदाय के पारम्परिक नृत्य-संगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन देर शाम तक हुआ. राष्ट्रीय मानवाधिकार कमिटी के राज्य अपर सचिव अशोक यादव ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर आदिवासी समुदाय में काफी उत्साह दिखा. उन्होंने कहा कि इन्हें समाज के मुख्यधारा के साथ जोड़ना है, ताकि इनके समाज का और देश का विकास हो सके.

Last updated: सितम्बर 24th, 2018 by News Desk