Site icon Monday Morning News Network

चंडी दा की जयंती पर काटे केक

चंडी चटर्जी को केक खिलाते शुकंतो दास

कुल्टी क्षेत्र के लोकप्रिय शख्सियत चंडी चटर्जी के जन्मदिवस पर उनके चाहने वालों ने हर्षित होकर उन्हें बधाई दी. उनके निवास स्थान समेत कार्यालय में चाहने वालों ने केक काटी और एक दूसरे को खिलाकर ख़ुशी का इजहार किया. इस दौरान चंडी दा ने भी सभी का अभिनन्दन किया और मिठाइयाँ खिलाई.

उन्होंने समर्थकों के इस स्नेह पर कहा कि मैंने तो बस अपना काम किया और लोगों ने जो सम्मान दिया है मैं उसका आभारी हूँ. 29 नवम्बर 1954को जन्मे चंडी चटर्जी ने छात्र जीवन से राजनीति की शुरूआत की. आज कुल्टी से लेकर दिल्ली तक पहचाने जाते है. अपनी अलग जगह बनाते हुए राजनीति के साथ-साथ समाजसेवा में भी जमकर का किये.

भारतीय कांग्रेस के जिला महासचिव होने के साथ ही श्रमिक संगठन आईएनटीयूसी (इंटक) में भी सक्रिय भूमिका निभा रहे है. जिसके कारण श्रमिकों के सुखदुःख मस उनका हमेशा सहयोग रहता है.

Last updated: नवम्बर 29th, 2018 by News Desk