सोमवार की सुबह तकरीबन 11:00 बजे सुरक्षा विभाग कुनुस्तोरिया, सी आई एस एफ एवं जामुड़िया पुलिस के संयुक्त अभियान में कांटा गुड़िया इलाके में छापामारी की गई जिसमें 20 टन अवैध कोयला कोयला ,अवैध खदानों से जब्त किया गया ।
जब्त कोयले को नॉर्थ सियारसोल ओसीपी में जमा कराया गया। इस पूरी कार्यवाही में सुरक्षा प्रभारी कुनूस्टोरिया धनंजय राय, सीआईएसएफ कैंप प्रभारी नवीन भारती तथा जामुड़िया थाना के एएसआई मिहिर एवं अन्य व्यक्ति शामिल थे।
Last updated: जुलाई 13th, 2020 by