आसनसोल: पश्चिम बंगाल के जामुड़िया विधानसभा से तृणमूल कांग्रेस (TMC) विधायक और पश्चिम बर्दवान जिला TMC चेयरमैन हरेराम सिंह पर गंभीर आरोप लगे हैं। उन पर उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल दोनों राज्यों में वोटर कार्ड रखने का आरोप है।
इस मुद्दे को लेकर आसनसोल दक्षिण विधानसभा की विधायक अग्निमित्रा पाल (भाजपा) ने तृणमूल विधायक हरेराम सिंह पर तीखा हमला बोला है।
बीजेपी का सीधा हमला: “पूरी तृणमूल की फितरत”
बीजेपी विधायक अग्निमित्रा पाल ने हरेराम सिंह पर लगे आरोपों को न केवल व्यक्तिगत बताया, बल्कि इसे “पूरी तृणमूल की फितरत” करार दिया। उन्होंने दावा किया:
धांधली का आरोप: “2011 से अब तक चुनाव में धांधली करके सत्ता में बने रहने की कोशिश होती रही है।”
टीएमसी में बौखलाहट: उन्होंने कहा कि जब पश्चिम बंगाल में एसआईआर (SIR) जांच चल रही है, तो तृणमूल नेता बौखला गए हैं।
यूपी सरकार से जांच का अनुरोध: अग्निमित्रा पाल ने यह भी कहा कि वह उत्तर प्रदेश सरकार से अनुरोध करेंगी कि इस बात की जांच की जाए कि क्या हरेराम सिंह ने कभी उत्तर प्रदेश में वोट डाला है या नहीं।
हरेराम सिंह की प्रतिक्रिया: “चुनाव आयोग का मामला”
जब इस मामले पर तृणमूल विधायक और जिला चेयरमैन हरेराम सिंह से प्रतिक्रिया मांगी गई, तो उन्होंने टिप्पणी करने से साफ इनकार कर दिया।
उन्होंने सिर्फ इतना कहा:
”ये चुनाव आयोग का मामला है, जवाब चुनाव आयोग ही देगा।”
फिलहाल, इस आरोप के बाद पश्चिम बर्दवान की राजनीति में हलचल तेज हो गई है, और सभी की निगाहें चुनाव आयोग और उत्तर प्रदेश सरकार की संभावित प्रतिक्रिया पर टिकी हैं।

