Site icon Monday Morning News Network

जामुड़िया जोनल कमिटी सीपीआईएम के तरफ से केंद्र सरकार के नीतियों के खिलाफ पथ सभा की गई

भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के तरफ से 20 से 26 अगस्त तक देश व्यापी 16 सूत्री मांगों को लेकर विरोध सप्ताह का पालन किया जा रहा है। इनके द्वारा जगह-जगह पथ सभा के माध्यम से केन्द्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।

इसी के मद्देनजर आज 25 अगस्त जामुड़िया जोनल कमिटी सीपीआईएम के तरफ से एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में भीड़ देखने को मिली। जिसमें वक्ताओं ने श्रम कानूनों में बदलाव, सार्वजानिक उपकर्मो के निजीकरण, दलितों और आदिवासियों के प्रति बढ़ते शोषण और अत्याचारों के खिलाफ जम कर भाषण बाज़ी की, यहाँ मुख्य वक्ता के रूप में गौरागो चटर्जी, मनोज दत्ता, तापस कवि एवं नुमान असफर खान आदि मौजूद थे।


कन्हैया कुमार राम

Last updated: अगस्त 26th, 2020 by News Desk Monday Morning