केन्दुआ। बीसीसीएल एरिया पाँच क्षेत्र के बाँँसदेवपुर कोलियरी अन्तर्गत संचालित संजय उद्योग आउटसोर्सिंग कंपनी में नियोजन सहिह अन्य माँगों को लेकर राष्ट्रीय मजदूर कॉंग्रेस इंटक के बैनर तले पूर्व र्निर्धारित कार्यक्रम के तहत सोमवार से अनिश्चित कालीन चक्का जाम किया गया था। केन्दुआडीह सर्किल इंस्पेक्टर हरिशंकर सिंह के पहल पर त्रिपक्षीय वार्ता हुआ ,जो विफल रहा। मंगलवार को जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी धरना स्थल पहुँचकर आंदोलनकारीयों से वार्ता किये और वस्तु स्थिति से अवगत हुए।
मौके पर केन्दुआडीह थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर विनोद ऊराँव ,सीओ प्रसांत लायक उपस्थित थे। विधायक ने सीओ और केन्दुआडीह थाना प्रभारी से मामले को जल्द निषपादन करने का दिशा निर्देश दिये। बताते चलें केंदुआ बासुदेवपुर संजय उद्योग आउटसोर्सिंग कंपनी में राष्ट्रीय मजदूर कॉंग्रेस इंटक अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना दे रहे थे। जामताड़ा विधायक अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं से मिले और केंदुआडीह थाने के समीप पहुँच थाना प्रभारी विनोद उरांव धनबाद सीओ प्रशांत प्रशांत लायक को कई दिशा निर्देश दिये ।
उन्होंने कहा कि आउसोसिंग कंपनी को स्थानीय लोगों का मांगों पर विचार करना ही होगा । कंपनी को पहले क्षेत्र के प्रभावित लोगों को विस्थापन नीति के तहत विस्थापित करना होगा, तभी उत्खनन करना होगा। संजय उद्योग प्रबंधन ने मांगों पर विचार कर आगामी 8 तारिक को वार्ता करने की आश्वासन दिया है।
केन्दुआडीह थाना क्षेत्र के बासदेवपूर में संचालित संजय उद्योग आउटसोर्सिंग कंपनी का राष्ट्रीय मजदूर काँग्रेस (इंटक) द्वारा 10 सूत्री मांग को लेकर कार्यकर्ता ने सोमवार को अनिश्चित कालीन चक्का जाम कर धरना पर बैठ गये थे। पूर्व में भी दण्डाधिकारी की उपस्थिति में कंपनी प्रबंधन एवं संघ के लोगों के बीच वार्ता हुई थी। सद्दाम ,आफताब, अशोक पासवान, भगवान दास, गुड्डू अंसारी ,अरमान मलिक, संजीत नोनिया महेश, मोहन ,विकास, जितेश चौहान, पूनम, विकी ,पिंटू आदि लोग उपस्थित थे