Site icon Monday Morning News Network

तीन दिन अनियमित रहेंगे ट्रेन, जामताड़ा और बोदमा सेक्‍शन के बीच होगी पॉवर और ट्राफि‍क ब्‍लॉक

आसनसोल रेल मण्डल ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी कि मंडल के मेन लाइन सेक्‍शन में जामताड़ा और बोदमा स्‍टेशनों के बीच समपार फाटक सं. 9-बी/टी के स्‍थान पर ऊपरी सड़क पुल के नि‍र्माण हेतु 05 गर्डर स्‍थापि‍त कि‍ए जाने हेतु 30.11.2019 (शनि‍वार), 03.12.2019 (मंगलवार) एवं 07.12.2019 (शनि‍वार) को 03 दि‍नों के लि‍ए 13.00 बजे से 16.00 बजे तक पॉवर और ट्राफि‍क ब्‍लॉक की आवश्‍यकता है।
परि‍णामस्‍वरूप, नि‍म्‍नलि‍खि‍त ट्रेन-सेवा को व्‍यवस्‍थि‍त कि‍या गया है :

ट्रेनों का पुनर्नि‍धारण :

13007 हावड़ा–श्रीगंगानगर उद्यन आभा तूफान एक्‍सप्रेस को ब्‍लॉक के दि‍नों में हावड़ा से 120 मि‍नट के लि‍ए पुनर्नि‍धारि‍त कि‍या जाएगा।

18420 जयनगर – पुरी एक्‍सप्रेस को 30.11.2019 एवं 07.12.2019 को जयनगर से 120 मि‍नट के लि‍ए पुनर्नि‍धारि‍त कि‍या जाएगा।

अप ट्रेनों का नि‍यंत्रण :

15235 हावड़ा – दरभंगा एक्‍सप्रेस को 30.11.2019 एवं 07.12.2019 को मार्ग में उपयुक्‍ततौर पर 90 मि‍नट के लि‍ए नि‍यंत्रि‍त कि‍या जाएगा।

डाउन ट्रेनों का नि‍यंत्रण :

13008 डाउन श्रीगंगानगर–हावड़ा उद्यन आभा तूफान एक्‍सप्रेस को ब्‍लॉक के दि‍नों में मार्ग में उपयुक्‍ततौर पर 140 मि‍नट के लि‍ए नि‍यंत्रि‍त कि‍या जाएगा।

17008 दरभंगा – सि‍कंदराबाद एक्‍सप्रेस को 03.12.2019 को मार्ग में उपयुक्‍त तौर पर 120 मि‍नट के लि‍ए नि‍यंत्रि‍त कि‍या जाएगा।

13332 पटना–धनबाद इंटरसि‍टी एक्‍सप्रेस को ब्‍लॉक के दि‍नों में मार्ग में उपयुक्‍त तौर पर 90 मि‍नट के लि‍ए नि‍यंत्रि‍त कि‍या जाएगा।

11106 डाउन झांसी–कोलकाता प्रथम स्‍वतंत्रता संग्राम एक्‍सप्रेस को 30.11.2019 एवं 07.12.2019 को मार्ग में उपयुक्‍त तौर पर 10 मि‍नट के लि‍ए नि‍यंत्रि‍त कि‍या जाएगा।

63568 डाउन झाझा–आसनसोल मेमू पैसेंजर को ब्‍लॉक के दि‍नों में पूर्व रेलवे सि‍स्‍टम परमार्ग में उपयुक्‍त तौर पर 45 मि‍नट के लि‍ए नि‍यंत्रि‍त कि‍या जाएगा।

73538 डाउन जसीडीह – अंडाल पैसेंजर को ब्‍लॉक के दि‍नों में पूर्व रेलवे सि‍स्‍टम पर मार्ग में उपयुक्‍त तौर पर 30 मि‍नट के लि‍ए नि‍यंत्रि‍त कि‍या जाएगा।
यात्रि‍यों को होने वाली असुवि‍धा के लि‍ए अत्‍यंत खेद है -आसनसोल रेल मंडल

Last updated: नवम्बर 26th, 2019 by News Desk Monday Morning