Site icon Monday Morning News Network

जमशेदपुर बार एसोसिएशन के अधिवक्ता प्रकाश यादव के नृशंस हत्या के विरोध में मधुपुर बार एसोसिएशन के अधिवक्ता न्यायिक कार्य ठप

उपद्रवियों की तत्काल गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को एक करोड़ का मुआवजा देने की मांग

जमशेदपुर बार एसोसिएशन के अधिवक्ता प्रकाश यादव के नृशंस हत्या के विरोध में झारखंड स्टेट बार काउंसिल, रांची ने गंभीर संज्ञान लिया है और बार काउंसिल के आह्वान पर पूरे झारखंड राज्य के अधिवक्ता 23.07.2020 को सभी तरह के न्यायिक कार्यों से अपने को अलग रखें।

इस संदर्भ में मधुपुर बार एसोसिएशन के अधिवक्ता भी आज न्यायिक कार्य नहीं किया और सभी तरह के न्यायिक कार्यों से अपने आप को अलग रखे। उपद्रवियों की तत्काल गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को एक करोड़ का मुआवजा देने की मांग के साथ बर्बर कृत्य के विरोध में झारखंड स्टेट बार काउंसिल ने सीबीआई द्वारा जाँच और दोषियों के गिरफ्तारी की मांग सरकार से की है। झारखंड स्टेट बार काउंसिल ने अन्य राज्यों की तरह झारखंड में भी अधिवक्ताओं के संरक्षण अधिनियम को लागू करने की मांग की है।

इस आशय की सूचना संघ द्वारा पत्र के माध्यम से संबंधित कोर्ट, बार काउंसिल एवं प्रिंट/इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को प्रेषित की जाती है। मौके पर संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार, उपाध्यक्ष विन्देश्वरी प्रसाद शाही, महासचिव प्रमोद कुमार राय, प्रशासनिक सचिव जितेन्द्र कुमार, संयुक्त सचिव अनिल कु.सिंह, धनंजय प्र.शाही,शकील अहमद, समरेश कु.सिंह, संजय कु.बारी, पी.एम.जिलानी, उमेश प्र.शाही, उमेश कु.सिंह, डोमन प्र.यादव, सतीश चन्द्र मंडल, रामविलास कुमार, पंचम राय, गोपाल सिंह, अवधेश सिंह, प्रदीप भोक्ता, उमेश भैया, अली मुर्तजा, रूपेश नारायण सिन्हा, अवधेश कु.ठाकुर, फिरोज अंसारी, जमील अनवर, दीपक सिंह, संजय सिंह, सरोज कुशवाहा, संतोष कुमार, निसार अहमद, हेमंत सिंह, दिनेश चौधरी ,संजय शरण, भगत राम मंडल, वीरेंद्र यादव,सिदिद्क अंसारी, राजेश कुमार राम, दीपक कुमार, सचिदानंद वर्मा, नरेश महतो, लुकमान अंसारी, बालकिशोर दास, रामचन्द्र राय, गणेश यादव आदि सहित कई अधिवक्ता उपस्थित थे।

Last updated: जुलाई 23rd, 2020 by Ram Jha