Site icon Monday Morning News Network

डीजीएमएस को गलत शिकायत करने पर जमसं के नेता को लगी फटकार

लोयाबाद बाँसजोड़ा में संचालित आउटसोर्सिंग डेको कम्पनी पर रिहाईशी इलाके में गर्म ओबीआर गिराने के आरोप पर शुक्रवार डीजीएमएस का निरीक्षण हुआ।जमसं के चन्द्रशेखर राजभर के शिक़ायत पर डीजीएमएस की टीम करीब एक घण्टे तक परियोजना सहित आसपास के इलाकों का निरीक्षण किया।लेकिन शिकायत की पुष्टि नहीं हो सका।फिर कम्प्लेनर चंद्रशेखर को बुलाया गया।जब उनसे कहा गया कि वह कौन सी जगह है जिसके चलते शिकायत की गई है ।इस पर चन्द्रशेखर पीछे हट गए,कहा ऐसी जगह कोई नहीं है।इस पर अधिकारी शिकायत करता को फटकार लगाने लगे।बीसीसीएल के अधिकारी भी नाराजगी जाहिर की।ज्ञात हो कि जमसं के चन्द्रशेखर डीजीएमएस को एक शिकायत ईमेल कर कहा था कि यहाँ पर बीसीसीएल और आउटसोर्सिंग कम्पनी द्वारा रिहायशी इलाकों पर गर्म ओबीआर फेंका जा रहा है।इससे लोगों को काफी दिक्क्क्त हो रही है।जाँच के बाद चन्द्रशेखर का आरोप गलत पाया गया।


जाँच के बाद शिकायत गलत पाया गया:-प्रबंधक

जमसं के क्षेत्रीय सहायक सचिव चंद्रशेखर राजभर की गलत शिकायत पर डीजीएमएस की टीम जाँच के लिए बांसजोड़ा कोलियरी उत्खनन परियोजना आई थी। जाँच के बाद शिकायत गलत पाए जाने पर डीजीएमएस के अधिकारियों ने उसे डाँट-फटकार किया। सुमेधा नंदन, प्रबंधक,बांसजोड़ा कोलियरी।

संघ महामंत्री मनीष सिंह से को अवगत कराया गया:-क्षेत्रीय अध्यक्ष

जमसं के क्षेत्रीय अध्यक्ष विजय यादव ने कहा कि चंद्रशेखर राजभर द्वारा डीजीएमएस से गलत शिकायत की गई थी। अध्यक्ष होने के नाते इस तरह की हरकत पर उसे डाँट-फटकार किया तथा समझाया भी गया। संघ के संयुक्त महामंत्री मनीष सिंह से उसकी इस बात को लेकर शिकायत भी की है।विजय यादव,क्षेत्रीय अध्यक्ष जमसं

Last updated: दिसम्बर 17th, 2021 by Pappu Ahmad