Site icon Monday Morning News Network

जमसं ने आउटसोर्सिंग में बेरोजगार सहित विस्थापितों के नियोजन की मांग को लेकर की बैठक

बांसजोड़ा शिव मंदिर के प्रांगण में रविवार को जमसं व युवा जमसं की ओर से एक संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता हरिकेश यादव व संचालन शंकर तूरी ने किया।

बैठक के दौरान निचीतपुर कोलियरी में कोयला उत्खनन का कार्य प्रारंभ करने जा रहे डेको आउटर्सोसिंग कंपनी में ग्रामीण, स्थानीय बेरोजगार सहित विस्थापितों के नियोजन की मांग को लेकर चर्चा की गई।

बैठक के दौरान वक्ताओं ने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर कंपनी को यहाँ के ग्रामीणों, विस्थापितों व शिक्षित बेरोजगार युवकों को नियोजन हर हाल में देना होगा। कंपनी अगर ग्रामीणों, विस्थापितों व शिक्षित बेरोजगारों के साथ भेदभाव बरतती है तो, जमसं व युवा जमसं उक्त कंपनी का जोरदार विरोध करेगी। साथ ही कहा कि जरूरत पड़ी तो जोरदार आंदोलन भी किया जाएगा।

मौके पर जयप्रकाश पांडेय, रामेश्वर सिंह, रामाशंकर महतो, विशाल वर्णवाल, विजय यादव, शिव चौहान, सुदर्शन चौहान, गणेश मंडल, बी एन पांडेय, श्रीश कुमार, मुन्ना यादव, लक्ष्मण कुमार, फेंकू सिंह, बबलू अंसारी, राजकुमार महतो, गुड्डू तूरी आदि दर्जनों लोग मौजूद थे।

Last updated: फ़रवरी 16th, 2020 by Pappu Ahmad