Site icon Monday Morning News Network

भू-धंसान होने से अफरा-तफरी का माहौल

नेशनल हाइवे 60 के किनारे बसे डीवीसी बंगाल पाड़ा में भू धंसान होने से अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। आवाज के साथ धंसान होने से आसपास के लोगों में दहशत देखा गया। हालांकि किसी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। धंसान की खबर पाकर क्षेत्र के महाप्रबंधक एसके मुखोपाध्याय समेत क्षेत्र के सभी अधिकारी, थाना प्रशासन के अलावा स्थानीय पंचायत सदस्य केन्द्रा प्रधान समेत स्थानीयलोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सभी लोग प्रबंधन से डीवीसी बंगाल पाड़ा के लोगों को पुनर्वासन देने की मांग करने लगे।

महाप्रबंधक का कहना था कि यहाँ के लोगों को दूसरे जगह जाने के लिये प्रबंधन के तरफ से कई बार पत्र दिया जा चुका है, पुनर्वासन के लिये उस वक्त के राज्य सरकार और कोल इंडिया प्रबंधन के साथ वार्ता भी हुई थी, लेकिन मुआवजा समेत पुनर्वासन क्यो नहीं मिला इसको देखना होगा, मैं अभी नया आया हूँ । स्थानीय किशोर पाल का कहना था कि कुछ वर्ष पूर्व भी इसी स्थान पर भू धंसान की घटना हुई थी। प्रबंधन ने मिट्टी से भर दिया था। उस वक्त भी पुनर्वासन को लेकर होहल्ला हुआ था। लेकिन कुछ नहीं हुआ और आज फिर ऐसी घटना होने से भू धंसान की संभावना बढ़ गयी है।

यहाँ के निवासियों में भय माहौल देखा जा रहा है। क्षेत्रीय प्रबंधन ने भु धंसान क्षेत्र को चारों तरफ से डेंजर जोन का फेंसिंग कर दिया है और बालू से भरने का आश्वासन दिया है। क्षेत्र के दौरा पर आये तकनीकी निदेशक जयप्रकाश गुप्ता भी भू धंसान की घटना सुनकर धंसान स्थल पर जाकर देखा और त्वरित कार्यवाही का आदेश दिया। उसके बाद तकनीकी निदेशक ने खुट्टाडीह ओसीपी के बेलपहांडी पैच जाकर मिट्टी कटाई कार्य का जायजा लेने के बाद अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिया।

Last updated: दिसम्बर 16th, 2018 by Pandaweshwar Correspondent