Site icon Monday Morning News Network

जमाती उलमाओं ने पूर्व सांसद फुरकान अंसारी को शॉल ओढ़ाकर किया सम्मानित

पूर्व सांसद फुरकान अंसारी के बदौलत जमाती उलमा को कोर्ट से मिली राहत से मधुपुर 29 सितंबर मंगलवार को रांची के सभी जिलों से आये तबलीगी जमात के उलमाओं का एक शिष्टमंडल पूर्व सांसद से मिलने रांची उनके आवास पहुँचे।

मौके पर उलमाओं ने पूर्व सांसद को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया और कहा कि जिस प्रकार आपने हम लोगों की आवाज को केंद्र एवं राज्य सरकार तक पहुँचाया इसके लिए हम सभी लोग आपको धन्यवाद देते हैं।

अल्पसंख्यकों की आवाज को आप ने बुलंद करने का काम किया है। आपकी पहल के ही कारण आज हम सभी तबलीगी जमात वालों को बेल मिल गया। मौके पर पूर्व सांसद ने कहा कि जिस प्रकार कोरोना को लेकर केंद्र सरकार ने इस बीमारी को जात पात में बाँटने का काम किया वो सरासर गलत है। बीमारी का कोई जात नहीं होता। जानबूझकर एक साजिश के तहत जमातीयों को कोरोना फैलाने को लेकर केस दर्ज करा गया। परंतु हम लोगों ने इसे पुरजोर ढंग से उठाया और आज कोर्ट ने भी इसे संज्ञान में लेते हुए सभी जमातियों को बाइज्जत बरी कर दिया और साथ ही मीडिया को भी ऐसे गलत न्यूज़ फैलाने को लेकर फटकार लगाई। मैं लगातार जरूरतमंदों की आवाज को लेकर सरकार के सामने अपनी आवाज को रखता हूँ। जो सही है उसे न्याय मिलना चाहिए।

Last updated: सितम्बर 29th, 2020 by Ram Jha