Site icon Monday Morning News Network

जामाडोबा हाईटेंसन लाइन की चपेट में आया कर्मचारी हालत नाजुक

*जामाडोबा पावर सब-स्टेशन में 33 केवी हाई-टेंशन लाइन की चपेट में आया कर्मचारी, हालत गंभीर*

झरिया । जामाडोबा स्थित 33 केवी हाई-टेंशन पावर सब-स्टेशन में शनिवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब मरम्मत कार्य के दौरान बिजली कर्मचारी 33 हजार वोल्ट की लाइन की चपेट में आ गया। गंभीर रूप से झुलसा कर्मचारी फिलहाल धनबाद के अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। घायल कर्मचारी झरिया निवासी 45 वर्षीय बालेश्वर मुंडा के रूप में हुई है। वह जामाडोबा क्षेत्र में लंबे समय से बिजली विभाग में लाइनमैन के पद पर कार्यरत था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बालेश्वर मुंडा हाई-टेंशन पोल पर मरम्मत का काम कर रहा था। लाइन को बंद करने के बाद ही काम शुरू किया गया था, लेकिन अचानक लाइन में करंट दौड़ गया। करंट लगते ही वह पोल पर ही झुलसने लगा। साथी कर्मचारियों व स्थानीय लोगों ने फौरन उसे नीचे उतारा और आनन-फानन में एसएनएमएमसीएच अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत अत्यंत गंभीर बताई है। सहकर्मियों का कहना है कि बालेश्वर मुंडा सामान्यत निम्न वोल्टेज के पोल पर ही काम करता था। उसे 33 केवी हाई-टेंशन पोल पर क्यों भेजा गया, यह बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है। लाइन बंद होने के बावजूद करंट आने से सुरक्षा प्रोटोकॉल पर सवाल उठ रहे हैं।
कई लोगों ने इसे विभागीय लापरवाही करार दिया है। सूचना मिलते ही बिजली विभाग के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटना को लेकर लोगो मे रोष है।

संवाददाता — शमीम हुसैन

Last updated: दिसम्बर 8th, 2025 by Arun Kumar