Site icon Monday Morning News Network

जामाडोभा, पाथरबांग्ला के रहने वाले चौमिन विक्रेता संतोष को गोली लगने के मामले की जाँच को लेकर पुलिस हुई रेस

जामाडोबा,भौरा थाना क्षेत्र के कालीमेला नीचे डूंगरी छठ घाट के पास दोस्तों के साथ पार्टी मनाने गए जामाडोबा पाथरबंगला आर एस कॉलोनी के रहने वाले चोमिंग विक्रेता नरेश वर्णवाल का 22 वर्षीय पुत्र संतोष वर्णवाल उर्फ छोटू को गोली लगने के प्रकरण की जाँच करने मंगलवार को भौरा थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार, सुदामडीह थाना प्रभारी प्रदीप राणा दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुँचे।उन्होंने घटना स्थल से पानी की बोतल, चखना,शराब की खाली बोतल एवं खून से भींगा कपड़ा बरामद किया वहीँ घायल संतोष को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।वहीँ संतोष के पिता नरेश वर्नवाल ने पुलिस को दिए गए फर्द बयान में कहा है कि मेरा पुत्र संतोष को किसी से दुश्मनी नही थी और वो सोमवार को अपने घर से दोपहर 12 बजे पाथरबंगला के ही रहने वाले अपने दोस्त सोनू कुमार के साथ मोटरसाइकिल से निकला था तीन बजे उसी के मोबाइल से स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिली कि उसका पुत्र अचेत अवस्था में नदी के किनारे झाड़ी में पड़ा हुआ है। वह खून से लथपथ है।सूचना मिलते ही भाई आशीष घटना स्थल पर पहुंचा और स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे अस्पताल में भर्ती कराया
क्या है मामला—–
कही युवक को प्रेम प्रसंग में तो नही लगी गोली?
युवक के मोबाइल पर प्रेमिका द्वारा 27 बार कॉल किया गया ताकि युवक को गोली लगने से बचाया जा सके।परन्तु युवक द्वारा एक बार भी जबाब नही दिया गया।युवती से बात हो जाती संतोष की तो शायद वह गोली लगने से बच जाता।
भौरा थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार का कहना है कि घायल युवक संतोष के पिता नरेश के फर्द बयान पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है वही संतोष के दोस्त सोनू सहित अन्य तीन युवकों से पूछताछ की जा रही है।चिकित्सकों ने बताया कि संतोष के प्रतिरोधक क्षमता में विकास होने पर ही गोली निकली जाएगी वहीँ पुलिस घटना को लेकर अपनी अनुसन्धान में जुटी हुई हैँ

Last updated: फ़रवरी 1st, 2023 by Arun Kumar