Site icon Monday Morning News Network

जामाडोबा निवासी आर्मी जवान प्रज्ञानंद सिंह की मृत्यु जम्मू कश्मीर में हो जाने की दुःखद सुचना प्राप्त हो रही हैँ

झरिया । जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के जामाडोबा जीतपुर कोलियरी के जीतपुर पोस्ट ऑफिस के समीप रहनेवाला टाटा के अवकाश प्राप्त कर्मी गजेंद्र सिंह का 34 वर्षीय पुत्र आर्मी के जवान प्रज्ञानंद सिंह की मौत सोमवार को डियूटी के दौरान जम्मू कश्मीर के उद्धमपुर कैम्प में हो गई । घटना कि सूचना से स्वजन सहित मुहल्लेवालों में मातम छा गया। हालांकि प्रज्ञानंद कि मौत के बारे में स्वजन कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं जिसके कारण मौत के कारणों कि स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है। मृतक आर्मी के जवान प्रज्ञानंद तीन भाई है। बड़े भाई पुष्पनारायण सिंह भी आर्मी में है जो पंजाब के अंबाला में पदस्थापित है। जबकि मांझीला भाई मनोज कुमार सिंह कोल इंडिया के ईसीएल के मुगमा एरिया में कार्यरत है। घटना कि सूचना मिलते ही प्रज्ञानंद के पिता एवं बड़े भाई उद्धमपुर के लिए रवाना हो गए हैं। मामले को लेकर
स्थानीय लोगों ने बताया कि सोमवार की देर शाम उनके पिता गजेंद्र सिंह के मोबाइल पर आर्मी के अधिकारियों का फोन आया था जिसमें पुत्र प्रज्ञानंद सिंह के मौत की सूचना दी गई। पिता गजेंद्र सिंह जम्मू के लिए उसी वक्त रवाना हो गए। घटना कि जानकारी पाकर बड़ा भाई पुष्प नारायण सिंह भी. उद्धमपुर पहुंचकर स्थिति का आकलन में जुटे हैं। जबकि मृतक का मंझिला भाई मनोज कुमार सिंह जीतपुर में स्वजन के साथ हैं।
. .. .. .. .. ..
घटना कि खबर से जीतपुर में छाया मातम :-
बताया जाता है कि मृतक प्रज्ञानन्द सिंह बहुत मिलनसार था व्यक्तित्व के थे। जब भी वह छुट्टी पर आता था तो वे सभी लोगो से मिलता था ,दो माह पूर्व ही वह छुट्टी पर आया था। उसके निधन से मुहल्लावासी मर्माहत है। मृतक के भाई मनोज ने कहा कि 2012 में आर्मी में उसकी आर्मी में नौकरी लगी थी। 2020 में उसकी शादी समस्तीपुर में हुई थी।जिसे पत्नी एवं एक बच्चा भी है।
घटना की सूचना घर के परिजनों को नही दिया गया है। घर मे मृतक की माँ सुनैना देवी, मृतक की पत्नी निक्कू देवी तथा एक वर्ष का पुत्र अयांश है। मृतक का शव बुधवार को कलकत्ता एयरपोर्ट पहुँचेगा ,वहाँ से उसे जीतपुर लाया जाएगा। शव आने के बाद ही घटना की स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

संवाददाता — शमीम हुसैन

Last updated: अप्रैल 10th, 2024 by Arun Kumar