झरिया । जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के जामाडोबा डुमरी तीन नंबर में पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट की घटना हुई है। घटना में दोनों तरफ से कई लोग घायल हुए है। इस मारपीट में वही के रहने वाले 28 वर्षीय राजमिस्त्री राहुल कुमार के सर में गंभीर चोट आई है। जियलगोरा केंद्रीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, चिकित्सको ने नाजुक हालत को देखते हुए धनबाद एसएनएमएमसीएच रेफर कर दिया गया है। जहाँ उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल राहुल कि पत्नी राधा देवी ने बताया लगभग दर्जन भर युवको ने लाठी डंडे, तलवार से अचानक हमला कर दिया, जिनमे मेरे पति के सर में गंभीर चोट आई है। राधा देवी ने कहा कि सप्ताह भर पहले भी इनलोगो के साथ झड़प हुई थी, जिनकी शिकायत जोड़ापोखर थाना में की गई थी। अगर उस वक़्त कार्यवाई की गई होती तो आज मेरे पति की हालत ऐसे नही होती। राधा देवी ने राज पासवान, गोलू पासवान, राहुल सिंह, रोहन, रंजीत सिंह, सुमित रवानी, रवि सिंह, शाहिल, देव, राजेश सहित दर्जनों लोगो पर जान से मारने का आरोप लगाया है। वही दूसरी ओर से शाहिल, देव तथा रवि सिंह को भी चोट आई है, जिसका इलाज जियलगोरा केंद्रीय अस्पताल में कराया जा रहा है। शाहिल की माँ सिमरन कौर ने थाना में लिखित शिकायत कर राहुल कुमार तथा उनके परिजन पर मारपीट का आरोप लगाया है। जियलगोरा केंद्रीय चिकित्सालय में इलाज के दौरान एक बार फिर दोनों तरफ से हाथापाई की नौबत आ गई। दोनों के परिजन एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए गली गलौज ओर उतारू हो गए। मौके पर पुलिस पहुंच कर मामला शांत कराया। पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जोड़ापोखर थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता ने कहा कि मारपीट कि सूचना मिली है, जिसमे एक युवक राहुल घायल हुआ है, जिसे बेहतर इलाज के लिए धनबाद भेजा गया। तलवारबाजी नही हुई है। पुरानी रंजिश को लेकर लाठी डंडे से मारपीट किया गया। पुलिस मामले कि जांच कर रही है। दोषियों पर कार्यवाई की जाएगी।
संवाददाता – शमीम हुसैन