करोड़ों की संपत्ति जामाडोबा जलसंयंत्र में है, जिससे झरिया, ” पुटकी और आसपास के क्षेत्रों में जलापूर्ति की जाती है। लूट की घटना से रात में ड्यूटी करनेवाले मजदूर दहशत में हैं। यहां के मजदूरों ने सुरक्षा की मांग की है।वही आज जोड़ापोखर थाना में अपराधियों के खिलाफ 153/23 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई हैँ जबकि अभी तक इस मामले में किसी भी अभियुक्त की गिरफ़्तारी नहीं हो सकी हैँ वही जोड़ापोखर पुलिस भगाबांध पुलिस से सहयोग लेकर छापेमारी कर रही हैँ
संवाददाता, मो. शमीम हुसैन की रिपोर्ट,