धनबाद/जोड़ापोखर। झरिया के लोग लगभग 2 वर्षों से पानी की विकट समस्या से त्रस्त है जिसको लेकर झरिया के लोगों के तरफ से पूर्व पार्षद अनुप साव के नेतृत्व में जामाडोबा स्थित जलागार का निरीक्षण किया और यहाँ की कमियों को जाना एवं तकनीकी सदस्य इंद्रेश शुक्ला, एसडीओ पंकज झा, जेई सरवन सिंह से बात की ओर और इसकी त्रुटियाँ को जाना है और कहा कि छोटी-छोटी कमियों और अधिकारियों की लापरवाही के कारण पानी की समस्या आ रही है और दूसरी कभी माडाकर्मी का वेतन टाइम पर नहीं मिलने के कारण उदासीन हो गए हैं ।
इसी कारण से समस्या आ रही है, अब यहाँ की जो भी समस्या है कलेक्ट कर लिए हैं। इस समस्या को लेकर माडा एमडी और नगर विकास सचिव तक ले जाएँगे और समस्या को दूर कराने का प्रयास करेंगे, उन्होंने कहा कि 4 दिनों के अंदर पानी की समस्या नहीं दूर नहीं हुआ तो माडा कार्यालय का घेराव किया जाएगा।