Site icon Monday Morning News Network

जामाडोबा – डुमरी हिंसक झड़प मामले में तीन भेजे गए जेल

*डुमरी मारपीट की घटना में दोनों पक्षों पर प्राथमिकी दर्ज, 3 जेल भेजे गए*

झरिया । डुमरी तीन नंबर में पुरानी विवाद को लेकर बुधवार की रात को राज पासवान और प्रेम कुमार चंद्रवंशी नामक युवकों के दो गुटों के बीच हुई मारपीट की घटना में पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से की गई शिकायत के आधार पर दोनों पक्षों पर प्राथमिकी दर्ज किया है। तलवार के हमले में घायल राहुल कुमार की पत्नी राधा देवी ने अपनी शिकायत में राज सहित नौ लोगों को आरोपी बनाई है, जिसके आलोक में पुलिस ने मुख्य आरोपी धनंजय पासवान उर्फ राज पासवान, साहिल देव एवं लडडू कुमार को घटना के रात में ही गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया है। जबकि साहिल देव ने अपने विरोधी प्रेम कुमार सहित आधा दर्जन युवकों को नामजद आरोपी बनाते हुए पुरानी विवाद को लेकर चाउमिन खाने के दौरान मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है। मारपीट की घटना में प्रेम का मामा तथा राधा देवी के पति राहुल कुमार चंद्रवंशी के माथे पर राज गुट द्वारा तलवार से हमला किए जाने के कारण राहुल की हालात गंभीर बनी हुई है। घटना को लेकर दोनो गुटों में अब भी जबरदस्त तनाव बनी हुई है। इसी क्रम में गुरुवार को प्रेम गुट के युवकों ने घटना के प्रतिशोध में पुलिस हिरासत में बंद राज पासवान, सोहेल देव और लडडू कुमार को खाना पहुंचाने आ रहे रिश्तेदारों को रास्ते में रोककर बुरी तरह से मारपीट कि घटना का अंजाम दिया गया है। इस मामले में भी पुलिस से शिकायत की गई है। मालूम हो कि राज और प्रेम गुट का डुमरी क्षेत्र में दबंगई को लेकर आतंक है। दोनों गुटों की बीच वर्चस्व को लेकर अक्सर झड़प होते रहती है।

संवाददाता – शमीम हुसैन

Last updated: सितम्बर 26th, 2025 by Arun Kumar