लोयाबाद। हजरत सैयद अब्दुल अजीज शाह बाबा के 83 वा उर्स के मौके पर रविवार की रात आयोजित जलसा सिरातुन नबी में उल्लेमाओं की रुहानी व सबक अमोज तकरीरों से श्रोता फैजयाब होते रहे। जामा मस्जिद के इमाम हाजी गुलाम रसूल ने वलियों की करामतों का जिक्र करते हुए कहा कि इन सब के जीवन व करामतों से प्रेरणा लेने की जरूर त है। वलियों के बताये हुए मार्गों पर चलकर ही आप अपनी जिंदगी को खुशगवार बना सकते हैं।लोयाबाद पावर हाउस मस्जिद के इमाम मौलाना अबुल कलाम खान ने कहा कि बिना वसीला का कुछ नहीं मिलता है। अल्लाह सब चीज पर कादिर है। जिसे चाहे जिस चीज से नवाज सकता है। पुटकी मस्जिद के इमाम मौलाना मोहसिन रजा मिस्बाही ने कहा कि वालियों के दरबार से मुरादें मांगना गलत नहीं है।
मौलाना इरफानुल कादरी ने कहा कि बाबा के दरबार पर खैरात बटती ही रहती है लेने वाला होना चाहिए। अल जामेअतुल कादरिया अजीजूल मदरसा के मोहतमिम मौलाना मुबारक हुसैन मुबारक नईमी ने “हां मेरी आन मेरी शान है अजीज बाबा। दिल जिगर और मेरी जान है अजीज बाबा। लोयाबाद कोक प्लांट मस्जिद के इमाम हाफिज व कारी अब्दुल कबीर ने इश्क व वफ़ा का जाम पिलाते हैं गौस पाक। खुल्द बरी का रस्ता दिखाते हैं गौस पाक सुनाकर खूब दाद लूटी ।
संचालन हाफिज सलीम अख्तर अजीजी ने किया मौलाना अब्दुल वाहीद, मौलाना मुख्तार मौलाना, मो० शरफुद्दीन हाफिज कलीम, मौलाना अताउल्लाह, मौलाना मो० शबान मुफ्ती दिलशाद मिस्बाही, मौलाना अबुजर मिस्बाही आदि ने वालियों की शान में तकरीरें की। जलसा को सफल बनाने में मुस्लिम कमिटी के अध्यक्ष इम्तियाज अहमद महामंत्री मो० असलम मंसूरी गुलाम जिलानी, नईमउद्दीन अयूबी, मो० आजाद, मो० जमालउद्दीन सिकंदर ए आजम, मो० एहतेशाम अंसारी आदि सक्रिय योगदान दे रहे हैं ।
Last updated: नवम्बर 30th, 2020 by