Site icon Monday Morning News Network

विधायक ढुल्लू महतो हिलटाॅप व कोलियरी प्रबंधन मिलकर राष्ट्रीय संपत्ति को लूट रहे हैं – जलेश्वर महतो

लोयाबाद पुर्व विधायक जलेश्वर महतो ने विधायक ढुल्लु महतो व हिलटाॅप आउटसोर्सिंग कंपनी के खिलाफ आरोपों की झड़ी लगा दी । कॉंग्रेस पार्टी के एक दिवसीय धरना के दौरान उन्होने कंपनी प्रबंधन एवं विधायक ढुल्लू महतो पर कई आरोपों के तीर चलाये ।  उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक हिलटाॅप कंपनी का पार्टनर है। दोनों मिलकर सरकारी संपत्ति को अपनी संपत्ति बना रहे हैं।

पाँच मुख्य मांग बीसीसीएल परियोजना पदाधिकारी कनकनी कोलियरी से :-

1 . बीसीसीएल सिजुआ क्षेत्र के संचालित हिल टॉप कंपनी (कनकनी) में गरीब बेरोजगार को रोजगार दिया जाए।
2 . कोयले से पेलोडर लोडिंग बंद कर मजदूरों के हाथों को काम दिया जाए।
3 . हिलटॉप आउटसोर्सिंग कंपनी प्रदूषण की अनदेखी ना कर नियमों का पालन करें।
4 . पूर्व में संचालित डेको कंपनी ने कृष्णा राम की जमीन में ओबी गिरा कर बर्बाद कर दिया, मुआवजा मिले।
5 . बीसीसीएल और जोगता ग्रामीण के बीच वार्ता में बांध बाबा मंदिर, तालाब, शौचालय, निर्माण के संबंध में वार्ता हुई थी उसे तत्काल अमलीजामा पहनाया जाए।

आगे पूर्व विधायक ने कहा कि लूट का सम्राज्य कायम किये हुए है। पेलोडर से इसलिए कोयले की लोडिंग कराई जा रही ताकि अवैध कोयले का कारोबार जोर-शोर से चल सके और गोरखधंधा यहाँ चल भी रहा है, इसको देखने वाला कोई नहीं है। यदि कोई देखनेवाला होता तो इस लोकल सेल में प्रति टन 650 रुपये मजदूर लोडिंग के नाम पर लेकर पेलोडर से लोडिंग नहीं होती।

उन्होंने विधायक आउटसोर्सिंग प्रबंधन व कोलियरी प्रबंधन पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि तीनों मिलकर राष्ट्रीय संपत्ति को लूट रहे हैं , जब जन प्रतिनिधि ही लूटेरा बन जाए वहाँ का मालिक ऊपर वाला ही होता है । उन्होंने प्रबंधन को पुनः चेताते हुए कहा कि शीघ्र मैनुअल लोडिंग शुरू करायी जाए अन्यथा इसबार जो आंदोलन शुरू होगा वह उस वक्त तक जारी रहेगा , जब तक मैनुअल लोडिंग शुरू नहीं हो जाती है। यदि खदान व लोकल सेल बंद हुआ तो इसका जिम्मेदार प्रबंधन होगा।

वरिष्ठ कॉंग्रेसी नेता असलम मंसूरी ने कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन को चेतावनी देने के लिए ही यह एक दिवसीय धरना दिया गया है, बेरोजगार युवकों को रोजगार देना होगा।

राजकुमार महतो ने कहा कि आज की धरना मात्र एक टेलर है। कोलियरी व आउटसोर्सिंग कंपनी प्रबंधन को होश में आ जाना चाहिए। अध्यक्षता राहुल चौहान संचालन शंकर केशरी ने की।

राजीव रंजन प्रसाद नीलू चौहान सूरज चौहान हुसैन मास्टर बबीता सरोज सुनैना देवी सुगिया देवी डब्लू पासवान मो० आजाद नंदू महतो अमित सिंह मनोज पासवान रवीन्द्र चौहान लिलिस कुमार जियाउल हक जगन्नाथ महतो आदि ने संबोधित किया।

Last updated: सितम्बर 3rd, 2019 by Pappu Ahmad