Site icon Monday Morning News Network

लिट्टी चोखा खाकर बोले जलेश्वर महतो , सीएए एनआरसी एवं शराब पर पाबंदी लगाना है बहुत जरूरी

लोयाबाद। झारखंड में सरकार शराब पूरी तरह बन्द करे, राज्य के उज्जवल भविष्य के लिए यह कदम उठाना जरूरी है। यह बातें पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो ने कही गुरुवार रात बाँसजोड़ा में रामरहीम के सौजन्य से आयोजित लिट्टी पार्टी में शामिल जलेश्वर ने पत्रकारों से कहा ।

जलेश्वर महतो ने कहा कि सीएए एवं एनआरसी पर भी पाबंदी लगाना जरूरी है। सरकार इन तमाम मुद्दों पर गंभीरता से विचार करे। जनता ने राज्य का विकास करने के लिए वोट किया है। इस मुद्दे से केवल उलझने पैदा होगी।

जलेश्वर महतो ने कहा कि भाजपा की मोदी सरकार असल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए सीएए लाई है और एनआरसी एवं एनपीआर पर बातें छेड़कर देश की आर्थिक हालात से वचना चाह रही। देश में बहुत कम लोग इस गम्भीर बात को समझने वाले हैं कि इस समय देश की अंदुरुनी हालात ठीक नहीं है। जिस दिन लोग समझ जाएँगे मोदी सरकार से नफरत करने लगेंगे।

उन्होंने कहा कि असम में एनआरसी हुई और केंद्र सरकार इस पर अब तक निर्णय ले सकी और अब पूरे देश में एनआरसी जैसे मुद्दों को उछाल रही है। ये केंद्र सरकार पूरे देश को लोगों को उलझाना चाहती है।

मौके पर कॉंग्रेस के वरिष्ठ नेता असलम मंसूरी, राजकुमार महतो, रामप्रीत यादव, रवि चौबे, शंकर केसरी, विनोद विश्वकर्मा, डॉक्टर रफ़ीक, विनोद पासवान, डब्लु पासवान आदि लोग शामिल थे।,

Last updated: फ़रवरी 7th, 2020 by Pappu Ahmad