Site icon Monday Morning News Network

कॉंग्रेस मिलन समारोह में बोले – जलेश्वर महतो – विधायक को खूंटा से बांधे बिना युवाओं को रोजगार नहीं मिलेगा

लोयाबाद 20 नंबर में कॉंग्रेस के आयोजित मिलन समारोह में मुख्य रूप से उपस्थित पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो ने कहा कि विधयाक जी चारों तरफ सिर्फ दखल करने में लगे हुए है। उसको खूंटा से बांधे बिना युवाओं को रोजगार नहीं मिलेगा। बाघमारा का सब कोयला पूना महतो का हो गया है। दिन तो दिन, रात में भी लगा हुआ है। 12 हजार करोड़ का मालिक बन गया है।

सभा के दौरान दर्जनों युवक पार्टी में शामिल हुये। सभी को माला पहना कर स्वागत किया गया । जलेश्वर ने कहा कि विधायक का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। कहते फिर रहे कि 50 मंदिर बनवाया हूँ, उसे सार्वजनिक करें कि किस मद से बनाया और कहाँ बना।

उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर आरोप लगाया कि  मैं हत्या की राजनीति करता हूँ। विधायक जी केस नंबर बताएं , इस आरोप का खुलासा करे। उन्होंने कहा कि ढुल्लू एक नंबर का झूठा विधायक है। 10 वर्षों में उन्होंने जनता के लिए कोई विकास नहीं किया। बल्कि 10 साल सिर्फ कोयला उठाव में पार कर दिया।

उन्होंने कहा कि एक कोलियरी में 106 मजदूरों को 12 हजार की तनखा की जगह 3 हजार कर दिया गया। वाह  रे विधयाक! मजदूरों के खून चुशने वाले मजदूरों के मसीहा कहते फिरते हैं। एक खेत में सिचाई तक की व्यवस्था नहीं कर सके, बिजली नहीं दे सके , ये झूठ का पुलिंदा कबतक चलेगा।

इन्दिरा गांधी ने मजदूरों को दिया था सम्मान

उन्होंने एफडीआई पर कहा कि इंदिरागाँधी ने बड़ी-बड़ी उद्योग को राष्ट्रीयकरण किया और मजदूरों को सम्मान दिलाया। लेकिन ये सरकार इस कोयला खदान को सेठ साहूकारों के हाथों में देने का तय कर लिया है। निजी करण के प्रस्ताव से एक भी घर नहीं बचेगा। फिर बीजेपी की सरकार बनी तो बोरिया बिस्तरा बांधने को तयार रहिए। बीजेपी वाले बताएं कि कितना उद्योग लगाए है। सभी उद्योग कॉंग्रेस का लगाया हुआ है। सिर्फ गाड़ी चमकार आँख में धूल झोंकने का काम मत कीजिये। रघुवर सरकार मजदूरों को शराब के नशे में डुबाकर मारना चाहते हैं।

कॉंग्रेस नेता असलम मंसूरी ने कहा कि स्कूलों को बन्द कराया दिया गया है। रघुवर गरीबों का दुश्मन है। नहीं चाहते हैं कि लोग शिक्षित हो और हमारे बारे में जान सके। टाइगर नहीं बिल्ली है। बिल्ली का नेचर है कि लोग अंधा हो जाये ताकि उसके साथ हम खा सके। विधयाक चाहते है कि जनता अंधा हो जाये ताकि वो सबका हक को मारकर खा सकें। सावधान होना पड़ेगा। तभी अपना अधिकार पा सकेंगे। उन्होंने कहा कि विधयाक की दलालों से बचे ,कुछ नकदी का लालच देकर आपको बर्बाद करके छोड़ेगा।

राजकुमार महतो ने कहा कि कुर्ता झाड़ने से नेतागिरी नहीं चलेगा। कुर्ता चमका के कहते है।बाँसजोड़ा कनकनी और 20 नंबर मेरा है। जिस दिन वोट होगा,गिनती में देख लीजियेगा किसका वोट ज्यादा है। अध्यक्षता वरिष्ठ नेता राजीव रंजन व संचालन शंकर केसरी ने किया।

मौके पर विकास सिंह, राहुल चौहान, कारू गुप्ता, डब्लू पासवान, चिंटू नोनिया, हुसैन मास्ट,र एस एस प्रसाद, खुर्शिदा परवीन, बबीता सरोज, सुनैना देवी, मनोज पासवान, मुकेश सिंह, सुजीत नोनिया, द्वारिका नोनिया, राजेन्द्र नोनिया,  नागराज पासवान, सूरज पाणेय अविनाश नोनिया , गुड्डू चौधरी,  सुदामा नोनिया , संतोष पासवान , किशोर बाउरी , मनीष कुमार,  प्रमोद कुमार , विक्की चौहान, अरूण भुईयांं आदि मौजूद थे।

Last updated: अक्टूबर 3rd, 2019 by Pappu Ahmad