Site icon Monday Morning News Network

अभियंता की सक्रियता से जलापूर्ति सुचारु हुआ

रात मे मरम्मत करते कर्मी

क्षेत्रीय अभियंता (विद्युत यांत्रिक) डीके सिन्हा की सक्रियता और साउथ समला कोलियरी के जूनियर अभियंता व्रजवासी को साइड पर रहकर रात्रि में सबमार्शल पम्प को चालू कराकर कोलियरी कर्मियों को पानी उपलब्ध करा दिया। मालूम हो कि क्षेत्र के श्री पांडेश्वर कालोनी के श्रमिकों को पानी सप्लाई करने वाला सबमार्शल पम्प खराब हो जाने के चलते 3 दिनों से पानी नहीं मिल रहा था।

जब कर्मियों ने इसकी सूचना क्षेत्रीय अभियंता को दी तो, उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए कहा कि पानी सबसे जरूरी है मैं तत्काल इंतजाम करता हूँ।जब पम्प को खोला गया तो मोटर खराब हो गया था। जिसे बनाने में 3 दिन का और समय लगता लेकिन, क्षेत्रीय अभियंता ने मोटर की मरम्मत करने वाले एजेंसी के मालिक से कहा कि किसी तरह पम्प मोटर कही से व्यवस्था कराये, कर्मियों को पानी देना है।

अभियंता की सक्रियता से 12 घण्टा के भीतर बीरभूम जिला से पम्प मोटर की मरम्मत करके संध्या समय दिया और अभियंता के आदेश से रात्रि में पम्प लगाने का कार्य शुरू हुआ और कालोनी कर्मियों को पानी मिलना शुरू हो गया। अभियंता की सक्रियता को देखकर श्रमिकों का कहना था कि अगर प्रवंधन चाहे तो कुछ भी कर सकता है और ये अभियंता डीके सिन्हा से सीख लेने की जरूरत है।

Last updated: दिसम्बर 5th, 2018 by Pandaweshwar Correspondent