जिलाध्यक्ष रमेश टुडू के नेतृत्व में धनबाद झामुमो जिला समिति द्वारा झामुमो युवा मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष एवं दुमका विधानसभा उप चुनाव के उम्मीदवार बसंत सोरेन के लिए दुमका विधानसभा क्षेत्र में चुनावी प्रचार प्रसार किया गया।
इस दौरान मुख्य रूप से नकुल महतो, अरुनव सरकार, रतिलाल टुडू, लखन प्रमाणिक, पैगाम अली, राजेंद्र किस्कु, हेमंत कुमार सोरेन, तरुण मुर्मू, बलदेव सोरेन, कमरान, कौशल सिंह, बादल मोदक, संजय कुमार आदि उपस्थित थे।
Last updated: अक्टूबर 28th, 2020 by