Site icon Monday Morning News Network

एक करोड़ 6 लाख क लागत से बनने वाली जल टंकी का शिलान्यास

शिलान्यास करते एमआईसी एवं बोरो चेयरमेन

नियामतपुर -आसनसोल नगर निगम के वर्ड संख्या 58 के धेमोमेन सतईसा स्थित एक करोड़ 6 लाख की लगत से बनने वाली रिजर्वर टैंक का शिलान्यास एमआईसी जल पूर्णोशशि राय ने विधिवत गाइता चलाकर व नारियल तोड़ कर किया. मौके पर बोरो 8 के चेयरमेन संजय नोनिया, अभियंता आचिंतो बारुई, कुल्टी के सीआर बैरागो समेत स्थानीय में बिनोद साव, सुनील भारती,शहीद अनवर समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे. मौके पर एमआईसी पूर्णो शशि राय ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्य मंत्री ममता बनर्जी एक चुनावी सभा के प्रचार-प्रसार जब कुल्टी में आई थी. तभी कुल्टी में पानी की समस्या को देखते हुए मेयर जितेन्द्र तिवारी को निर्देश दिया था कि कुल्टी में सबसे पहले पानी आना चाहिए. जिसको देखते मेयर श्री तिवारी ने कुल्टी में इतना बड़ा जल प्रकल्प के साथ सताइसा में 1 करोड़ 6 लाख की लागत से एक लाख तीन हजार लीटर वाला रिजर्वर टैंक बनाने का घोषणा किये. जिसका आज शिलान्यास किया गया और बहुत जल्द ही यहाँ का कार्य आरम्भ हो जाएगा. जिससे 58 नंबर वार्ड के सभी लोगों को भरपूर पानी मिलेगा. साथ ही सताइसा से जुड़े कुछ 19 नंबर वर्ड के लोगों को भी पानी मिलेगा. जल संरक्षण केन्द्र के उद्घाटन के अवसर पर श्री रॉय ने बताया एक लाख गैलन की क्षमता वाले इस रिजर्वर के निर्माण में एक करोड़ छह लाख रुपया खर्च होंगे. आसनसोल नगर निगम के मेयर जितेंद्र तिवारी के निर्देश पर पूरे कुल्टी क्षेत्र में तीन सौ पच्चास करोड़ की लागत से पीने के पानी का कार्य किया जा रहा है. आने वाले कुछ ही दिनों में कुल्टी के प्रायः सभी क्षेत्रों में लोगों को पीने के पानी के लिये इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा. कुल्टी क्षेत्र के लगभग सभी क्षेत्रों में युद्धस्तर पर पाइप लाइन का कार्य चल रहा है और जल्द ही पानी मुहैया करा दिया जायेगा. इस मौके पर स्थानीय लोगों ने खुशी का इजहार करते हुये नगर निगम को बधाइयाँ दी.

Last updated: मई 2nd, 2018 by News Desk