Site icon Monday Morning News Network

जल जमाव से दुकानदारो की बढ़ी समस्या

जाम पड़ी नाली

बाराबनी -जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण बाराबनी ब्लॉक क्षेत्र के दोमहानी बाजार के करीब 200 दुकान दारो को काफी समस्या हो रही है। नाली का पानी साफ नहीं होने के कारण मच्छरों की संख्या में दिन प्रतिदिन बढ़ोत्तरी होती जा रही है। नाली का गंदा पानी लोगों के घरों व दुकानों में घुस जाता है। उक्त समस्या को लेकर लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है। दोमहानी बाजार व्यवसायी समिति के लोगों का आरोप है कि गत काफी वर्षों से जल निकासी व्यवस्था सुधारने की मांग की जा रही है, पर प्रशासनिक तौर पर कोई आवश्यक कदम नहीं उठाया गया। गंध के कारण लोगों का घर में रहना मुश्किल होता जा रहा है। बीमारियों में भी काफी वृद्धि हुई है। बाराबनी तृणमूल अंचल कमेटी के अध्यक्ष असित सिंह ने कहा कि जल निकासी सबसे बड़ी समस्या है। इस समस्याओं का समाधान के लिए उन्होंने उच्चाधिकारियों से बातचीत की ।लेकिन दोमहानी बाजार के रास्ते काफी संकीर्ण होने के बजेसे निकशी नाले का कोई उपयोग नहीं है इस लिए व्यवसायी समिति के लोगों से भी बातचीत करनी पड़ेगी । उन्होंने इस बार जिला परिषद् से जीत हासिल किया है, स्थानीय जो भी समस्या है वो सभी धयान देंगे और बहुत ही जल्द पानी निकसी की व्यवस्था की जाएगी ।

Last updated: मई 21st, 2018 by kajal Mitra