Site icon Monday Morning News Network

जल-जमाव को दूर करने के लिए रेलवे प्रशासन का त्वरित कार्रवाई

जल जमाव हटाया गया

आसनसोल -पिछले सप्ताह से लगातार हो रही मूसलधार वर्षा तथा अंडर ग्राउंड ड्रेन के जाम हो जाने के कारण चांदमारी इलाका में पुल संख्या 529 के टनल में पूरी तरह से जल-जमाव हो गया था, जिससे वहाँ के वासिदों खासतौर पर स्कूली बच्चे, रेल कर्मचारीयो के साथ-साथ आम जनता को दैनंदिन कार्य को करने में भयंकर समस्या उत्पन्न हो गई थी। पुल संख्या 529 के टनल में जल-जमाव की सूचना मिलते ही आसनसोल रेल मंडल प्रबन्धक पी.के.मिश्रा ने संबंधित अधिकारी को जल-जमाव दूर करने तथा टनल को चलने-फिरने योग्य बनाने के लिए फौरन अनुदेश दिया। पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के रेल प्रशासन ने इसपर त्वरित कार्यवाही के साथ सोमवार को इस टनल में जल-जमाव को दूर कर टनल के सड़क को सूखे हालत में तब्दील किया गया। श्री मिश्रा ने इंजीनियरिंग विभाग के इस त्वरित कार्यवाही के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

 

सौजन्य – आसनसोल रेल मंडल, जनसंपर्क विभाग

Last updated: जुलाई 16th, 2018 by News Desk