Site icon Monday Morning News Network

मानसिक रूप से विक्षिप्त युवती चढ़ी 2 लाख वोल्ट के ट्रांसमिशन टावर पर, लोगों ने छोड़ दी बचने की आश, अग्निशमन दल ने सही सलामत उतार कर बचाई जान

बाराबनी। “जाको राखे सैयाँ मार सके ना कोय” एक बार पुनः इस कहावत को कुदरत ने अपनी करिश्मा से प्रत्यक्ष रूप से चरितार्थ कर दिखया है, ट्रांसमिशन विद्युत धारा प्रवाह की 2 लाख वोल्ट के नीचे सड़क पर चलने वाले लोगों को बदन में सिहरण पैदा कर देती है।

विद्युत मंत्रालय के नियमावली के अनुरूप ट्रांसमिशन लाइन के आस-पास कोई भी घर नहीं बना सकता है, लेकिन सोमवार को बाराबनी थाना अंतर्गत भनोड़ा मोड़ स्थित एक 30 वर्षीय विक्षिप्त युवती रायमुनि टुडू अचानक ट्रांसमिशन टॉवर पर चढ़ कर अठखेलियाँ करने लगी, परिणाम और अंजाम से अनजान युवती विद्युत तार के बेहद की करीब जा पहुँची थी। मानो 2 लाख की वोल्टेज मानो रायमुनि की शत्रु नहीं मित्र हो।

घटना की जानकारी मिलते ही आस-पास के सैकड़ों लोग हतप्रभ दृश्य को आश्चर्यचकित होकर देख रहे थे। सभी ने युवती की जीवित बचने की आस छोड़ दी थी।

घटना की जानकारी की सूचना मिलते ही मौके पर दल बल के साथ पहुँची बाराबनी पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आसनसोल अग्निशमन विभाग को सूचना दी।

लगभग चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रायमुनि को सही सलामत उतार लिया गया।  उसके बाद रायमुनि को आवश्यक चिकित्सा के लिए आसनसोल स्थित जिला अस्पताल भेज दिया गया है, जहाँ उसकी स्वास्थ्य जाँच और चिकित्सा की जा रही है।

मामले को लेकर युवती के पिता बाबूराम टुडू ने कहा रविवार से ही मेरी बेटी लापता थी। सोमवार को स्थानीय लोगों से बिजली टावर में चढ़ी होने की सूचना मिली।

Last updated: सितम्बर 14th, 2020 by Guljar Khan