Site icon Monday Morning News Network

24 सितंबर की हड़ताल सफल बनाने के लिए कोल फेडरेशन नेताओं ने की सभा

सभा में वक्तव्य देते हुये पूर्व विधायक व सीटू नेता गौरंगों चटर्जी

कोयला उद्योग में 100 फीसदी विदेशी निवेश के खिलाफ कोल फेडरेशन द्वारा आहूत 24 सितंबर को कोयला उद्योग में एक दिनी हड़ताल को सफल बनाने के लिये खुट्टाडीह ओसीपी में एक श्रमिक सभा का आयोजन किया गया ।

सभा को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद और एटक नेता आरसी सिंह ने कहा कि केंद्र की सरकार ने कोयला उद्योग के साथ उसके कर्मियों को समाप्त करने का निर्णय कर लिया है और जल्द ही कोयला उद्योग को निजी कंपनियों के हाथों में सौंप कर कर्मियों को बेरोजगार करने की तैयारी शुरू कर दी है लेकिन हमारे श्रमिकों में एकता बनी रहे और 24 सितंबर को देशव्यापी कोयला उद्योग की हड़ताल को सफल करने में कामयाब होते है तो सरकार को सोचने पर मजबूर होना होगा और 100 फीसदी निवेश को टालने पर मजबूर होना होगा। इसलिये हम सभी श्रमिकों को झंडा से ऊपर उठकर 24 सितंबर हड़ताल को सफल बनाना होगा ।

पूर्व विधायक माकपा नेता गौरांग चटर्जी ने कहा कि अब समय आ गया है कि इस केंद्र सरकार को श्रमिकों को अपनी ताकत का अहसास कराकर दिखाना होगा कि हम श्रमिकों में ऐसी ताकत है कि किसी भी सरकार को गिरा देंगे 24 सितंबर को कोयला उद्योग और उसके कर्मियों के रोजी रोटी छिनने वाली सरकार को अपनी ताकत से हड़ताल को सफल करके सबक सिखाये ।

हिन्द मजदूर सभा के नेता शबे आलम ने कर्मियों को आवाहन करते हुए कहा कि अब अपनी रोजी-रोटी जाने की खतरा मंडरा रही है इसलिये अब कोलकर्मियों को अपने हक और रोजी-रोटी को बचाने के लिये 24 सितंबर को ताकत को दिखाने का समय आ गया है और हड़ताल को सफल बनाना है ।

इंटक के चंडी बनर्जी ने भी केंद्र सरकार के नीतियों को कोसा सभा में अनिल सिंह, अनिरुद्ध सिंह, पिनाकी बनर्जी, आरएस यादव, सुनील कर्मकार, यूएस दूबे, श्रीराम सिंह समेत भारी संख्या में श्रमिक उपस्थित थे ।

Last updated: सितम्बर 19th, 2019 by Pandaweshwar Correspondent