सालानपुर । पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पहल पर सालानपुर ब्लॉक द्वारा रूपनारायणपुर स्थित नांदनीक हाल सभागार में मंगलवार को तीन दिवसीय”जय जोहर” आदिवासीमेलाका शुभारंभ किया गया। जय जोहर आदिवासीमेलाका उद्घाटन बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय,जिला परिषद विभागाध्यक्ष मोहम्मद अरमान,सालानपुर पंचायत समिति सभापति फाल्गुनी कर्मकार घासी,सह्सभापति बिद्दुत मिश्रा एवंसालानपुर बीडीओ अदिति बसु ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित करकिया ।
उद्घाटन समारोह में आदिवासी नृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रहा । तीन दिवसीयआदिवासीमेलाका उद्देश्यआदिवासीनृत्य, गान, हस्तशिल्प, खेल-कूद प्रतियोगिता और संस्कृति का प्रचारप्रसारव प्रदर्शन एवं विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभआदिवासीसमुदाय को प्रदान करना है।मेलाप्रांगण से दर्जनोंआदिवासीसमुदाय के लोगों को स्वास्थ्य साथी कार्ड,किसान क्रेडिट कार्ड,जय जोहर पेंशन कार्ड एवं एस.सी/एस.टी जाती प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।
बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जीआदिवासीसमुदाय से बहुत प्यार करती हैं, और उनका सम्मान भी करती हैं। इसलिए आज से राज्य भर में आदिवासी मेलेका आयोजन किया गया है। जिससे आदिवासीभाइयों का विकास और उत्थान हो सके।मेलाप्रांगण में विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन एवं सरकारी परियोजनाओं के लिए स्टाॅल लगाए गए हैं। उद्धघाटन समारोह में जॉइंट बीडीओ राजेश कुमार, सुशांत हेम्ब्रम, रासमुनी बेसरा, बाबूराम टुडू, नरेश हसदा,जोएश हांसदा, लखिंदर मरांडी,उपेन मरांडी,लखीराम टुडु,नरेश सोरेन,रसीला मुर्मू समेत भारी संख्या मेंआदिवासीसमुदाय के लोग उपस्थित थे।