Site icon Monday Morning News Network

माकपा विधायक जहांआरा खान ने मुख्य मंत्री ममता बनर्जी को दिया धन्यवाद, जानिए क्या है कारण

पश्चिम बंगाल जामुड़िया विधानसभा की माकपा विधायक जहांआरा खान ने मुख्य मंत्री ममता बनर्जी को दिया धन्यवाद । चेन्नई से भाई की लाश लाने में मिली मदद के कारण माकपा विधायक ने मुख्यमंत्री और आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस आयुक्त का आभार जताया है ।

हुआ यूं की विधायक जहांआरा खान का भाई आमजद खान जो इलाज कराने के लिए चेन्नई के अपोलो अस्पताल गए हुये थे , वहाँ 28 मार्च को उनकी मौत हो गयी । वे 17 मार्च को विमान से चेन्नई गए और वहीं जांच में पता चला कि उन्हें अस्थि मज्जा में कैंसर है । इसी के इलाज लिए 25 मार्च को उनके पैर का ऑपरेशन हुआ लेकिन 28 मार्च अस्पताल में ही उनकी मौत हो गयी , इस बीच पूरे भारत में लॉकडाउन है और अब लाश को वापस लाने में भारी समस्या हो गयी ।

उन्होने सबसे पहले अपने शीर्ष माकपा नेता सुजन चक्रवर्ती को फोन किया फिर नवान्न के मुख्य सचिव को फोन किया । मुख्य सचिव ने उन्हें पुलिस आयुक्त से बात करने को कहा ।

जहांआरा खान ने पुलिस आयुक्त सुकेश कुमार जैन से बात की । सुकेश कुमार जैन ने चेन्नई पुलिस आयुक्त से बात की और सड़क मार्ग से उनके भाई के पार्थिव शरीर को जमुड़िया लाने का प्रबंध कराया ।

विधायक जहांआरा खान ने मुख्य मंत्री ममता बनर्जी एवं आसनसोल – दुर्गापुर पुलिस आयुक्त सुकेश कुमार जैन का आभार जताते हुये कहा कि उनके वजह से वे अपने भाई को जमुड़िया की मिट्टी दे पायी ।

Last updated: अप्रैल 1st, 2020 by Rishi Gupta