पश्चिम बंगाल जामुड़िया विधानसभा की माकपा विधायक जहांआरा खान ने मुख्य मंत्री ममता बनर्जी को दिया धन्यवाद । चेन्नई से भाई की लाश लाने में मिली मदद के कारण माकपा विधायक ने मुख्यमंत्री और आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस आयुक्त का आभार जताया है ।
हुआ यूं की विधायक जहांआरा खान का भाई आमजद खान जो इलाज कराने के लिए चेन्नई के अपोलो अस्पताल गए हुये थे , वहाँ 28 मार्च को उनकी मौत हो गयी । वे 17 मार्च को विमान से चेन्नई गए और वहीं जांच में पता चला कि उन्हें अस्थि मज्जा में कैंसर है । इसी के इलाज लिए 25 मार्च को उनके पैर का ऑपरेशन हुआ लेकिन 28 मार्च अस्पताल में ही उनकी मौत हो गयी , इस बीच पूरे भारत में लॉकडाउन है और अब लाश को वापस लाने में भारी समस्या हो गयी ।
उन्होने सबसे पहले अपने शीर्ष माकपा नेता सुजन चक्रवर्ती को फोन किया फिर नवान्न के मुख्य सचिव को फोन किया । मुख्य सचिव ने उन्हें पुलिस आयुक्त से बात करने को कहा ।
जहांआरा खान ने पुलिस आयुक्त सुकेश कुमार जैन से बात की । सुकेश कुमार जैन ने चेन्नई पुलिस आयुक्त से बात की और सड़क मार्ग से उनके भाई के पार्थिव शरीर को जमुड़िया लाने का प्रबंध कराया ।
विधायक जहांआरा खान ने मुख्य मंत्री ममता बनर्जी एवं आसनसोल – दुर्गापुर पुलिस आयुक्त सुकेश कुमार जैन का आभार जताते हुये कहा कि उनके वजह से वे अपने भाई को जमुड़िया की मिट्टी दे पायी ।