Site icon Monday Morning News Network

एड्स दिवस पर गर्ल्स कॉलेज से जागरूकता रैली निकली

गर्ल्स कॉलेज से नेशनल सर्विस स्कीम एनएसएस विभाग एवं कॉलेज के छात्राओं के साथ कॉलेज की सभी शिक्षिकाओं जागरूकता रैली में उपस्थित थे। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉक्टर छवि दे ने बताया की विश्व एड्स दिवस का उद्देश्य एचआईवी संक्रमण की वजह से होने वाले बीमारी एड्स के बारे में जागरूकता बढ़ाना है एड्स वर्तमान युग की सबसे बड़ी स्वास्थ्य समस्याओं में से एक है इसके बारे में जाने एवं इस लाइलाज बीमारी के बारे में लोगों को जागरूक करें ।

जिससे इस खतरनाक बीमारी को जड़ से खत्म किया जा सके। उन्होंने बताया कि लोगों को समझने की जरूरत है कि एड्स संक्रमित व्यक्ति के साथ खाना खाने, बैठने उठने या उसे छूने से नहीं फैलता बल्कि या सिर्फ संक्रमित व्यक्ति के रक्त के संपर्क में आने से फैलता है । आशिक्षा और जागरूकता के अभाव की वजह से लोगों के बीच भेदभाव विकराल रूप लेता जा रहा है। इसलिए हम लोगों ने रैली के माध्यम से लोगों को इस विषय में जागरूक किया है।

रैली में शामिल छात्राएं एवं शिक्षिकाओं ने राजबाड़ी, सियार सोल क्षेत्र की परिक्रमा करके वापस कॉलेज परिसर में आकर रैली का समापन किया। दूसरी ओर रानीगंज त्रिवेणी देवी भालोतिया कॉलेज के एन सीसी विभाग एवं एनएसएस विभाग की तरफ से जागरूकता रैली निकाली गई । जो सारे शहर की परिक्रमा करके कॉलेज परिसर में आकर समाप्त हुई ।

Last updated: दिसम्बर 1st, 2018 by Raniganj correspondent