Site icon Monday Morning News Network

जमे हुए पानी से फैलने वाले बीमारियों के प्रति पुलिस ने लोगों को किया जागरूक

आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट अंतर्गत पांडेश्वर थाना के तरफ से वेक्टर बॉर्न डिजीज को लेकर स्थानीय बंधन हॉल में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें थाना अंतर्गत आने वाले सभी पंचायतो के प्रतिनिधि के अलावा स्थानीय लोग उपस्थित थे। जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी कौशिक सामादर ने कहा कि थाना प्रशासन ने वेक्टर बॉर्न डिजीज यानि जमे हुए पानी से फैलने वाले रोग मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया के बारे में लोगों को जागरूक करने का जो पहल किया है, वह सराहनीय है।

सरकार भी इस पर रोकथाम को लेकर सक्रिय है और प्रखंड में स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में इसको लेकर कर्मियों में जागरुकता के साथ रोकथाम के लिये तैयारी है। थाना प्रभारी मनोरजंन मंडल ने कहा कि मुख्यमंत्री की पहल पर थाना प्रशासन जनता से सीधा संपर्क बनाने के साथ छोटे-बड़े रोगों की रोकथाम के लिये जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर रही है। जनता के सुख दुःख में रहे, इसी के तहत थाना प्रशासन की ओर से जल जमाव से गंदे पानी से होने वाली रोगों से बचाव को लेकर जागरुक किया जा रहा है।

स्वस्थ्य केंद्र के चिकित्सकों ने प्रोजेक्टर के माध्यम से उपस्थित लोगों को मच्छर के काटने से होने वाली रोगों के बारे में बताते हुए कहा कि घरों के फूल टबो में आसपास में पानी जमा होने ना दे अगर जरूरी हो तो पानी समय-समय पर बदलते रहे। बुखार होने पर स्वास्थ्य केंद्र से सम्पर्क करें। गंदगी ना फैलाये,मच्छरदानी का प्रयोग पर भी चिकित्सकों ने बल दिया।

जागरुकता कार्यक्रम के दौरान संयुक्त वीडियो, थाना उपप्रभारी एके कुंडु, एसआई शिवशंकर भटाचार्य, सैनिक मिश्रा, उप प्रधान बासु घोष, श्यामला पंचायत के प्रधान काजली मंडल, पंचायत सदस्य टिंकू मिया, टीएमसी युवा नेता प्रहलाद साव, राबिन पाल समेत पंचायत के लोग उपस्थित थे।

Last updated: मार्च 5th, 2019 by Pandaweshwar Correspondent