Site icon Monday Morning News Network

जागरण फाउंडेशन द्वरा दुर्गा पूजा के अवसर पर अनाथ बच्चों में वस्त्र वितरण

अनाथ बच्चों में वस्त्र वितरण करते सलानपुर थाना प्रभारी एसके चौधरी, सलानपुर एस आई कल्याण मुखर्जी, रूपनारायणपुर ओ पी प्रभारी सोमेन्द्र नाथ सिंह ठाकुर, कल्यानेश्वरी ओ पी प्रभारी तपोश कुमार मंडल एवं जागरण फाउंडेशन के सदस्यगण

सलानपुर: गैर सरकारी संस्था जागरण फाउंडेशन के सदस्यों ने सोमवार को मानवता व् उदारता का परिचय देते हुए कालीपत्थर स्थित हावड़ा साऊथ पॉइंट नामक अनाथ आश्रम के लगभग 80 बच्चों को दुर्गा पूजा के अवसर पर दुर्गापूजा के लिए अच्छे एवं सुंदर वस्त्र वितरित की गई|

मुख्य अतिथि के रूप में सलानपुर थाना प्रभारी एस के चौधरी तथा उनकी धर्मपत्नी रत्ना चौधरी ने संयुक्त रूप से बच्चों को वस्त्र भेट की, साथ ही  बच्चों को स्नेह व् प्यार के साथ उन्हें उज्वल भविष्य का आशीर्वाद भी दिया|

“ऐसे सराहनीय कार्य के लिए मैं सदेव संस्था के सहयोग को तत्पर हूँ” : सलानपुर थाना प्रभारी एस के चौधरी

थाना प्रभारी एस के चौधरी ने कहा कि पश्चिम बंगाल का सबसे बड़ा त्यौहार दुर्गा पूजा है।
“ऐसे में इन बच्चों को महसूस न हो पाए कि उनके माता-पिता नहीं है।

नन्हे मस्तिस्क में अनाथ की परिभाषा का मंथन न हो

अनाथ आश्रम के बच्चे

एस के चौधरी ने कहा कि अमीरों के बच्चों के कीमती वस्त्र देखकर मासूमों के मन की गंगा में सवालों की उफान न आ जाये।इस दिशा में सकारात्मक पहल करते हुए आज जागरण फाउंडेशन ने मानवता की मिशाल पेश की है|
ऐसे सराहनीय कार्य के लिए मैं सदेव संस्था के सहयोग को तत्पर हूँ|”

“जागरण फाउंडेशन हमेशा ही सामाजिक कार्यों के लिए तत्पर रहा है “: उपाध्यक्ष उत्पल पात्र

अनाथ आश्रम के बच्चों के साथ जागरण फाउंडेशन के सदस्यगण

संस्था के उपाध्यक्ष उत्पल पात्र ने कहा की आयोजन को सफल बनाने में सलानपुर थाना प्रभारी तथा उनकी धर्म पत्नी का योगदान सराहनीय है।
समाज के रिक्त स्थानों को भरने में ऐसे ही योगदानो से बल मिलती है|
उन्होंने कहा कि यहाँ के अनाथ आश्रम में लगातार जागरण फाउंडेशन द्वरा विभिन्न प्रकार की त्योहारों में उत्श्व की आयोजन की जाती रही है।
जिसमें समाज के विभिन्न प्रकार के समाज सेवी से लेकर प्रसासनिक अधिकारियों की ओर से सहयोग मिलती रही है|

आयोजन में सलानपुर के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे

इस आयोजन में सलानपुर एस आई कल्याण मुखर्जी, रूपनारायणपुर ओ पी प्रभारी सोमेन्द्र नाथ सिंह ठाकुर, कल्यानेश्वरी ओ पी प्रभारी तपोश कुमार मंडल, जागरण फाउंडेशन अध्यक्ष गुलज़ार खान, सचिव काजल मित्रा, कोसाध्यक्ष झुमा बनर्जी, मनोजित बनर्जी, कौशिक मुखर्जी, रिक्की बाल्मीकि, बिल्टू मल्लिक, बापी बाउरी समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे |

Last updated: अक्टूबर 18th, 2017 by Guljar Khan