Site icon Monday Morning News Network

जागरण फाउंडेशन प्रतिभा सम्मान 2019 में सम्मानित हुए विद्यार्थी एवं खिलाड़ी

जागरण फाउंडेशन द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान 2019 में सम्मानित हुए स्कूल टॉपर छात्र-छात्रा ,मध्य्मिक उच्च माध्यमिक के 46 टॉपर सम्मानित , नेशनल एवं राज्य स्तर के 6 महिला फुटबाॅलर सम्मानित , 22 गरीब बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री वितरण , पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी को एक एक पौधा दिया गया ।

शुक्रवार संध्या को रूपनारायणपुर स्थित यूथ क्लब (सुभाष मंच) प्रांगण में प्रतिभा सम्मान2019समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सलानपुर क्षेत्र समेत (चित्तरंजन सर्कल) के सभी स्कूल से मध्यमियक तथा उच्च माध्यमिक के 46 टॉपर (प्रथम दितीय) स्थान प्राप्त करने वाले मेघावी छात्र-छात्राओं समेतनेशनल एवं राज्य स्तर के 6 महिला फुटबाॅलरको सम्मानित किया गया।साथ ही संस्था द्वारा 22 गरीब बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री वितरण के साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए एक एक पौधा भी दिया गया ।

दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन करते आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट डीसीपी (स्पेशल ब्रांच) कुमार गौतम (आईपीएस)

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट डीसीपी (स्पेशल ब्रांच) कुमार गौतम (आईपीएस) एडीसीपी (वेस्ट) अनामित्रा दास, बीडीओ सलानपुर तपन सरकार समेतविशिष्ट अतिथियों ने संयुक्त रूप से सर्वप्रथम पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन धारण किया, जिसके बाद दीप प्रज्वलित कर कर्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

इस दौरान डीसीपी कुमार गौतम ने बच्चों को संबोधित करते हुये कहा कि शिक्षा ही जीवन को सफल मार्ग दे सकती है। आप अपने कठिन परिश्रम से ही आज स्कूल टॉपर हुए है। आने वाले कल को आप अपने मेहनत और परिश्रम से और भी बेहतर बना सकते है। आज में आपको जागरण फाउंडेशन के मंच से प्रतिभा सम्मान दे रहा हूँ। कल आप भी अपने जीवन में एक सफल आईएएस,आईपीएस,डॉक्टर,इंजिनीयर,वैज्ञानिक,बनकर औरों के लिए मार्ग दर्शक बनेंगे। साथ ही अपने माता पिता के साथ देश का नाम रौशन करेंगे। मैं आपके उज्वल भविष्य की कामना करता हूँ। लगातार तीसरे वर्ष प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजन के लिए जागरण फाउंडेशन परिवार को धन्यवाद देता हूँ। कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया ।

संस्था के अध्यक्ष गुलज़ार खान,उपाध्यक्ष उत्पल पातर,सचिव काजल मित्रा,सहसचिव कौशिक मुखर्जी, व मनोजित बनर्जी द्वारा मुख्य अतिथि समेत विशिष्ट अतिथियों को प्रशंसा पत्र तथा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।एवं कहा कि जागरण फाउंडेशन निरंतर स्कूली बच्चों एवं समाज के नोनिहालों का मनोबल बढ़ाने की दिशा में पहल कर रही है । शिक्षा ही समाज को बेहतर कल दे सकता है । साथ ही पर्यावरण संरक्षण से ही पृथ्वी को प्रलय से बचा सकती है, संस्था के इसी विचार को बल देने के लिए सभी को आज एक एक पौधा उपहार स्वरूप दिया गया । साथ आर्थिक संकट शिक्षा के लिए दीवार ना बन सके इसके लिए 22 बच्चों को पाठ्य सामग्री दिया गया ।

मौके पर विशिष्ट अतिथि जिला परिषद् विभागाध्यक्ष मो० अरमान, आसनसोल जिला न्यायालय अधिवक्ता सत्जित अधिकारी, रूपनारायणपुर फांड़ी प्रभारी सिकंदर आलम, वरिष्ठ पत्रकार विश्वदेव भट्टाचार्य,समेत संगठन के राज किरण रॉय, अरूप देवघरिया,अजय बाउरी,सोहेल खान इरफ़ान खान, बाप्पी बाउरी, छोटन बाउरी, नवेदिता हेम्ब्रम, विद्युत माज़ी, सुमन शांतिकारी, समेत दर्जनों सदस्यों की भूमिका सराहनीय रही। कर्यक्रम का संचालन अतनु महता ने किया।

Last updated: जून 30th, 2019 by Guljar Khan