Site icon Monday Morning News Network

धूमधाम से मनाई गई रानीगंज बड़ा बाजार की जगधात्री पूजा

रानीगंज बड़ा बाजार एबीसीडी क्लब द्वारा जगधात्री पूजा धूमधाम से मनाई गई । क्लब के सचिव सजल रक्षित ने बताया कि इस वर्ष पूजा का 39 वर्ष है काफी धूमधाम से इस वर्ष पूजा का आयोजन किया जा रहा है। विद्युत की साज-सज्जा बांकुड़ा के कलाकारों से करवाई गई है एवं प्रतिमा का निर्माण कोयलाञ्चल के मशहूर मूर्तिकार निरंजन द्वारा की गई है । उन्होंने बतलाया कि सुबह से ही बड़ा बाजार काली मंदिर के पुरोहित बिल्लू भट्टाचार्य पूजा कर रहे हैं। मंगलवार को भोग होगा जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु गण खिचड़ी प्रसाद ग्रहण करेंगे । क्लब के अध्यक्ष निखिलेश चक्रवर्ती ने बताया कि प्रत्येक वर्ष रानीगंज के बड़ा बाजार एबीसीडी क्लब द्वारा भव्य रूप से जग रात्रि पूजा का आयोजन किया जाता है इस पूजा का शहर में काफी महत्त्व है ।दूरदराज इलाकों से भी लोग पूजा को देखने आते हैं ।क्लब की तरफ से साखी मंडल ,जोगा पाल ,संजय दत्त ,जगन्नाथ पाल ,मनसा पाल पूजा को सफल बनाने में विशेष योगदान दे रहे हैं । कमेटी की महिला पंपा रक्षित ने बताया कि पूजा के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा जिसमें नृत्य संगीत की प्रस्तुति की जाएगी । उन्होंने बताया कि रानीगंज में जग रात्रि पूजा हर्षोल्लास के साथ यही मनाई जाती है उन्होंने बताया कि विद्युत की साज-सज्जा पूजा का और भी आकर्षक बना रही है।

Last updated: नवम्बर 17th, 2018 by Raniganj correspondent