Site icon Monday Morning News Network

जवानों की शहादत से पूरा शिल्पाँचल व कोयलाञ्चल मर्माहत

कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों की शहादत से पूरा शिल्पाँचल व कोयलाञ्चल मर्माहत है। लोग पाकिस्तान के खिलाफ जवाबी कार्यवाही की मांग कर रहे हैं। जगह-जगह मोमबत्ती जुलूस निकालकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जा रही है। रानीगंज में काफी संख्या में सामाजिक संस्थाओं ने शहीदों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया, साथ ही शहीदों के के परिवार के साथ संवेदना व्यक्त किया। रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में अध्यक्ष संदीप भलोटिया, सचिव संतोष टांटिया, कन्हैया सिंह, राजेंद्र प्रसाद खेतान आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

रानीगंज लायंस क्लब एवं रोटरी क्लब ऑफ रानीगंज के अध्यक्ष प्रदीप बाजोरिया, स्पोर्ट्स एसेम्बली के सदस्य गण उपस्थित थे। इस मौके पर मंगलपुर इंडस्ट्री एसोसिएशन की ओर से रोहित खेतान ने कहा कि ऐसे वक्त में हम सब व्यापारियों को एकजुट होकर इस दिशा में क्या करना चाहिए इसके बारे में सोचने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सामाजिक-राजनीतिक मतभेद को भुलाकर आतंकियो को पनाह देने वालों को मुँह तोड़ जवाब देने का समय आ गया है।

रानीगंज को-ऑपरेटिव बैंक की ओर से गोपाल आचार्य, अनिल लोहारूवाला वाला, ग्रीन क्लब ऑफ रानीगंज की मंजू गुप्ता, टीएमसी नेत्री हीना खातून आदि ने इस घटना की निंदा की। इस मौके पर 2 मिनट का मौन पालन कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। रिपब्लिक सोसायटी की ओर से रानीगंज नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा से एक पदयात्रा निकाली गई, जिसमें संस्था के सदस्यों ने मोमबत्ती जलाकर शहर की परिक्रमा किया। तत्पश्चात नेताजी सुभाष मूर्ति के पास पहुँच कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।

इस मौके पर प्रिया रंजन बनर्जी, सम्राट दास, रितेश सिंह, गोपाल दत्ता आदि शामिल थे। रानीगंज डीवाईएफआई की ओर से नेताजी सुभाष मूर्ति के समीप शहीद बेदी बना कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। इस मौके पर रानीगंज के विधायक रुनु दत्त ने कहा कि इस घटना की निंदा होनी चाहिए एवं साथ ही साथ उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसे घटनाओं में सिर्फ दुःख प्रकाश करते हैं, मगर कोई कार्यवाही नहीं होती है। उन्होंने कहा कि इस आतंकवादी घटना का समाधान के लिए आलोचना होनी चाहिए।

हिल बस्ती नागरिकों द्वारा शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए इलाके से एक पदयात्रा निकाली गई, जो शहर की परिक्रमा कर नेताजी सुभाष बोस स्टैचू के पास पहुँच कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। दूसरी ओर रानीगंज के कॉलेज पाड़ा स्थित विभिन्न सरस्वती पूजा कमेटियों द्वारा तथा स्थानीय लोगों ने मिलकर मशाल जुलूस निकालकर शहीदों को नमन किया, एवं इस मौके पर भारत का विशाल तिरंगा झंडा लेकर शहर का परिक्रमा किया।

रानीगंज भाजपा मंडल की ओर से रानीगंज शनि मंदिर के समीप से एक पद यात्रा निकालकर नेताजी सुभाष बोस की मूर्ति पर पहुँचकर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए एवं साथ ही साथ पाकिस्तान के झंडे को भी जला कर अपना विरोध जाहिर किया। इस मौके पर रानीगंज भाजपा मंडल के अध्यक्ष शमशेर सिंह, दिनेश सोनी, मदन त्रिवेदी, पवन शर्मा सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

रानीगंज के सीताराम जी मंदिर कमिटी द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा में रानीगंज के विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने उपस्थित होकर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस अवसर पर रानीगंज के अंजुमन इमदाद ए वहमी के सदस्य मोहम्मद अनवर अली, आरिज जलेश सहित काफी संख्या में सदस्यों ने मंदिर प्रांगण में मोमबत्ती जलाकर शहीदों को श्रद्धा अर्पित किया। इस मौके पर आयोजक कमिटी की ओर से विमल बाजोरिया, जयप्रकाश जाजोदिया, प्रदीप सराय, ललित झुनझुनवाला थे।

Last updated: फ़रवरी 16th, 2019 by Raniganj correspondent