Site icon Monday Morning News Network

केंद्र नीतियों के विरुद्ध चिरेका में जैक का धरना प्रदर्शन

चिरेका महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष बुधवार को ज्वाईंट एक्सन कमिटी (जैक) ने केन्द्र के नीतियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया।

इस दौरान युनिय नेताओं ने केन्द्र के मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि केन्द्र सरकार देश की आर्थिक, सामाजिक, व शैक्षणिक नीतियों में नाकाम बताया।

युनिय नेता उमेश मंडल ने अपने संबोधन में कहा कि केन्द्र सरकार ने सीएए लागु कर देश के लोगों को बाँटने का कार्य किया है। देश में नोटबंदी कर आम लोगों को सड़क पर ला कर खड़ा कर दिया है वहीं भाजपा के नेताओं का दिन दोगुना रात चौगुना विकास हो रहा है। कहा कि शैक्षनिक संस्थाना को भी राजनीति का अखाड़ा बना कर रख दिया है। देश का अर्थ गर्त में चली गई है।

चिरेका में ऑफ लोडिग को बंद नहीं किया जा रहा है। कहा कि यह सरकार के रवैये से जनता त्रस्त हो चुकी है इसका जीता जागता उदाहरण पड़ोसी राज्य झारखण्ड का विधानसभा चुनाव है। कहा कि आने वाले दिनों में केन्द्र की तानाशाह सरकार को जनता पूरी तरह नकार देगी।

प्रदीप बनर्जी ने बताया कि चिरेका में चित्तरंजन दास व सुभाष चन्द्र बोस के छुट्टी को रद्द कर दिया गया है। जिससे हमारे बंगाल की जनता के स्वाभिमान में ठेस पहुँचा है। कहा कि जल्द इन छुट्टियों को दोबारा लागू नहीं करती है तो हमलोग अपनी आन्दोलन को तेज करेंगें। कहा कि महापुरुषों को अपमान करने का प्रयास किया जा रहा है जो हम लोग बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगें।

धरना प्रदर्शन में सीआरएमसी नेता एसके लाहा, मजदूर यूनियन नेता दिपांकर भट्टाचार्य, एससी/एसटी एशोसिएशन नेता एसके ब्रहमो, आईआरटीएसए नेता अशोक चौधरी, टीचर्स फेडरेशन नेता अबनी बेरा ने भी अपने विचार प्रकट किया।

नेताओं ने एक सुर में केन्द्र के द्वारा लागु किये गये सीएए का विरोध किया। इस मौके पर इन्द्रजीत सिंह, सत्यनारायण मंडल, देवाशस दा व विभिन्न यूनियनों के दर्जनों कार्यकर्ता नेता मौजूद थे।

Last updated: जनवरी 8th, 2020 by Guljar Khan