Site icon Monday Morning News Network

24 सितंबर के हड़ताल को सफल बनाने के लिए एकजुट हुये सभी यूनियन कहा केंद्र को फैसला वापस लेना होगा

जैक बैठक में उपस्थित एचएमएस के प्रदेश अध्यक्ष एसके पाण्डेय एवं अन्य श्रमिक प्रतिनिधि

केंद्रीय मजदूर संगठनों द्वारा 24 सितंबर को सफल बनाने के लिए 12 सितंबर गुरुवार को गुजराती भवन में जैक (जोइण्ट एक्शन कमिटी ) की बैठक बुलाई गयी जिसमें एचएमएस, सीआईटीयू,एआईटीयूसी, आईएनटीयूसी सहित सभी केंद्रीय मजदूर संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया ।

हाल में में केंद्र सरकार द्वारा कोयला उद्योग में 100 फीसदी विदेशी निवेश को मंजूरी दिये जाने के बाद से ही श्रमिकों में उबाल देखा जा रहा है । बीएमएस को छोडकर सभी मजदूर संगठन ने 24 सितंबर को एक दिवसीय हड़ताल का आह्वान किया है। हालांकि बीएमएस भी केंद्र के इस फैसले का विरोध कर रही है लेकिन वह हड़ताल में शामिल नहीं है ।

गुरुवार को हुये जैक के बैठक में सभी श्रमिक प्रतिनिधियों ने एक सुर में इस हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया । एचएमएस के प्रदेश अध्यक्ष एसके पाण्डेय ने कहा कि प्रबंधन को चेतावनी देने के लिए एक दिवसीय हड़ताल का आह्वान किया गया है । यदि प्रबंधन इतने में नहीं चेता तो आने वाले समय में बृहद आन्दोलन किया जाएगा और सरकार को अपना फैसला वापस लेना पड़ेगा । उन्होने कहा कि यह कोयला उद्योग के अस्तित्व कि लड़ाई है ।  उन्होने बीएमएस से भी इस हड़ताल में शामिल होने का अनुरोध किया ।

इस बैठक में आरसी सिन्हा, होम चौधरी, आरपी शर्मा , प्रभात राय सहित सभी केंद्रीय यूनियन के प्रतिनिधि उपस्थित थे ।

Last updated: सितम्बर 13th, 2019 by News Desk Monday Morning