Site icon Monday Morning News Network

हड़ताल की सफलता पर जैक ने श्रमिकों को दी बधाई

फाइल फोटो

ईसीएल के कुनुस्तोरिया एरिया अंतर्गत चलने वाली बांसड़ा कोलियरी में केंद्रीय श्रम संगठनों द्वारा बीते 8 एवं 9 जनवरी को बुलाए गए दो दिवसीय हड़ताल के तहत बांसड़ा कोलियरी के श्रमिकों द्वारा हड़ताल को सफल बनाए जाने को लेकर संयुक्त सलाहकार समिति (जैक) की ओर से श्रमिकों को धन्यवाद दिए जाने के विषय को लेकर सी पिट पर एक गेट मीटिंग की गई।

गेट मीटिंग में सीटू नेता मनोज दत्ता, कलीमुद्दीन अंसारी, किशोर घटक, नूर आलम, युवा नेता हेमंत प्रभाकर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। इस मौके पर मनोज दत्ता ने कहा बीते 8 एवं 9 जनवरी को सारा भारत बंद बुलाए गए दौरान बांसड़ा कोलियरी में बंद पूर्णता सफल रही। श्रमिकों द्वारा इस हड़ताल को सफल बनाने के लिए उनके प्रति जैक आभार प्रकट करती है, वहीं उन्होंने कहा आगामी 3 फरवरी को कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में वामपंथी संगठन द्वारा ब्रिगेड समावेश की जाएगी।

जिसमें अधिक से अधिक संख्या में लोगों को शामिल होना है। उन्होंने कहा 19 जनवरी को राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा ब्रिगेड में टीएमसी द्वारा एक सभा की जा रही है, इस सभा में ममता बनर्जी अन्य राजनीतिक संगठनों को लेकर भाजपा के विरुद्ध लड़ाई करने की बात कर रही है। पर इस बात को वामपंथी नहीं मानते हैं।

क्योंकि बीते 8 और 9 जनवरी को केंद्र सरकार की जनविरोधी नीति तथा श्रमिक विरोधी नीति के खिलाफ हड़ताल बुलाई गई थी। पर इस हड़ताल के दौरान समर्थकों के ऊपर लाठीचार्ज कराया गया, उसे जेल में डलवा दिया गया। यहाँ की जनता यह मानने को तैयार नहीं है कि ममता बनर्जी की लड़ाई भाजपा के विरुद्ध है। चारों ओर टीएमसी के द्वारा लूट खसोट की जा रही है। ऐसी स्थिति में ममता बनर्जी द्वारा भाजपा को हटाए जाने की बात किए जाना सरासर गलत है।

Last updated: जनवरी 19th, 2019 by Raniganj correspondent