Site icon Monday Morning News Network

कोरोना से सुरक्षा के लिए सामाजिक दूरी का पालन व मास्क पहनना अनिवार्य – अनुमणलडल पदाधिकारी

मधुपुर 24 जुलाई को उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी कमलेश्वर प्रसाद सिंह के निर्देशानुसार मधुपुर अनुमंडल अंतर्गत कोरोना के प्रति जागरूक और सचेत करने के उद्देश्य से चौक-चौराहो प्रतिष्ठानों, दुकानों व बाजार क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में मधुपुर योगेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में भ्रमण कर बिना मास्क के घूमने वाले लोगों व दुकानदारों को जागरूक करते हुए मास्क का वितरण किया गया। इसके अलावे मौके पर लोगों को सजग और सत्तर्क रहते हुए कोरोना महामारी से खूद को और अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए मास्क व सामाजिक दूरी का अनुपालन करने का निर्देश दिया गया।

इस दौरान दुकानदारों को सख्त निदेशित किया गया कि कोई भी दुकानदार अपने दुकानों के आगे भीड़ न लगने दें एवं लोगों से आग्रह करें कि वे सोशल डिस्टेंस का पालन कर सामानों का क्रय करें। दुकानों के आगे गोल घेरा बनाते हुए दुकान में आने वाले ग्राहकों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करायें एवं दुकानों व प्रतिष्ठानों की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। साथ ही उनके द्वारा निदेशित किया गया कि कोई भी दुकानदार बिना मास्क पहने अपने सामग्रियों का क्रय-विक्रय नहीं करेंगे।

मास्क का प्रयोग सभी अवश्य करें एवं जो व्यक्ति बिना मास्क पहने सामान लेने आता है, उसे बिना सामान दिए लौटा दे और काहे मास्क पहनकर ही आएं तभी सामान मिलेगा साथ ही उनके द्वारा सभी लोगों से अपील की गई कि सभी लोग अपने दैनिक जीवन में मास्क को शामिल करें एवं घर से बाहर निकलते समय अनिवार्य रूप से मास्क पहनना ना भूले और दूसरों को भी इस हेतु प्रेरित करें उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान में कोरोना वायरस के प्रकोप से बचाव हेतु आवश्यक है मास्क का प्रयोग एवं साफ-सफाई को अहमियत दें। तभी जाकर वास्तव में हम अपने आप को कोरोना नामक इस वायरस से सुरक्षित रख सकते हैं।

इसके अलावे सभी पदाधिकारी को निर्देशित किया है कि अपने अपने क्षेत्रों का भ्रमण कर लोगों को कोरोना महामारी के प्रति सचेत करते हुए मास्क का उपयोग और सामाजिक दूरी का अनुपालन पूर्ण रूप से सुनिश्चित करें मौके पर अंचलाधिकारी मनीष कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी आनंत झा कार्यपालक पदाधिकारी पुलिस इंनेस्पेकटर सत्येंद्र प्रसाद, नगर प्रबंधक विश्वनाथ भगत समेत पुलिस के जवान मौजूद थे!

Last updated: जुलाई 24th, 2020 by Ram Jha