Site icon Monday Morning News Network

जनहित से जुड़े मुद्दे प्रेस क्लब के द्वारा लगातार उठाया जाएगा -हरेंद्र राणा

चौपारण प्रेस क्लब कार्यालय में सप्ताहिक बैठक हरेंद्र राणा की अध्यक्षता में बैठक की गई, बैठक में मुख्य रूप से संरक्षक मुकुंद साहू, अभिमन्यु प्रसाद भगत एवं सुरेश साहू सहित कई पत्रकार मौजूद थे। बैठक को संबोधित करते हुए, अध्यक्ष हरेंद्र कुमार राणा ने कहा कि जनहित से जुड़े मुद्दे प्रेस क्लब के द्वारा लगातार उठाया जाएगा, ताकि इसका लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँच सके। इससे पहले प्रेस क्लब चौपारण के द्वारा प्रखंड में विभाग वार सभी विभागों के प्रमुख अधिकारी के साथ बैठक कर जनहित में किए गए कार्यों की बारीकी से जानकारी लेते हुए उसे पूरी तरह से इंप्लीमेंट करने की कवायत पूरी की जा रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को जेएसएलपीएस के बीपीएम मुकेश करमाली ने बताया कि महिलाओं की खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देकर स्वरोजगार से जोड़ते हुए महिलाओं की आर्थिक उन्नति का आधार तैयार करना है। सरकार का उद्देश्य है बताया पशुपालन बकरी पालन ऑर्गेनिक खाद सहित कई कार्य महिलाओं के माध्यम से करा कर उन्हें स्वावलंबी बनाया जा रहा है। आगे भी जो भी सरकारी योजनाएँ होंगी उसको इंप्लीमेंट किया जाएगा। इस मौके पर पत्रकार प्रमोद सोनी अरविंद सिंह मुकेश राणा मिथुन दांगी अक्सर अंसारी सहित कई लोग मौजूद थे।

Last updated: अक्टूबर 22nd, 2021 by Aksar Ansari