Site icon Monday Morning News Network

एनएच 80 के चौड़ीकरण हेतु संबंधित बैठक में उठा भूमि की अनुपलब्धता के कारण कार्य रुकने का मुद्दा

साहिबगंज। उपायुक्त राम निवास यादव के कार्यालय कक्ष में उनकी अध्यक्षता में एनएच-80 के चौड़ीकरण हेतु भूमि अधिग्रहण संबंधित बैठक का आयोजन मंगलवार को किया गया।

बैठक में जिला उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन रैयतों से भूमि अधिग्रहण किया गया है। उन्हें पुनः नोटिस निर्गत करें, ताकि वह अपना मुआवजा ले सकें।

बैठक में एनएचएआई के अधिकारियों ने कहा कि एनएच-80 चौड़ीकरण का कार्य भूमि की अनुपलब्धता के कारण रुका हुआ है। भूमि के उपलब्ध होते ही कॉन्ट्रैक्टर के द्वारा चौड़ीकरण का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।

बैठक में उपायुक्त यादव ने वन अधिगृहित भूमि से संबंधित जानकारी प्राप्त की।इस दौरान उन्होंने तालझारी अंचल अंतर्गत रैयती भूमि के विषय में भी जानकारी हासिल की।

बैठक में प्रमुख रूप से साहिबगंज उपविकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार ,अनुमंडल पदाधिकारी पंकज कुमार साव, अपर समाहर्ता अनुज प्रसाद शामिल थे।


साहिबगंज से संजय कुमार धीरज

Last updated: अक्टूबर 13th, 2020 by News Desk Dhanbad