Site icon Monday Morning News Network

समाजसेवी इसराफिलअंसारी ने स्वतन्त्रता दिवस की दी शुभकामनायें , कहा आजादी इंसान की सभी जरूरतों में सबसे ऊपर

गोमो के समाजसेवी इसराफिल अंसारी ने मंडे मॉर्निंग न्यूज़ नेटवर्क के माध्यम से अपने सभी शुभचिंतकों सहित समस्त गोमो वासियों को देश के 74 वें स्वतंत्रता दिवस पर बधाई दी एवं कहा कि यह दिन देश का सबसे महत्वपूर्ण त्योहार  है । आजादी इंसान की सभी जरूरतों में सबसे ऊपर है। यदि आजादी न हो तो सभी तरह की सुविधाएं बेकार है । इस आजादी को बरकरार रखने के लिए देश में शांति एवं सौहार्द्य बहुत जरूरी है । देश के नागरिक खुशहाल रहेंगे तभी देश सही मायने में आजाद कहलाएगा ।

Last updated: अगस्त 15th, 2020 by Nazruddin Ansari