Site icon Monday Morning News Network

रोटीबाटी हिन्दी हाईस्कूल में ईश्वरचंद्र विद्यासागर की 200 वीं जन्म शतवार्षिकी मनाई गयी

समाज सुधारक और संस्कृत के प्रकाण्ड विद्वान ईश्वरचंद्र विद्यासागर की 200 वीं जन्म शतवार्षिकी का आयोजन रोटीबाटी हिन्दी हाईस्कूल में बहुत धूमधाम से मनाया गया .

विगत एक सप्ताह से स्कूल में निबंध लेखन ,चित्रांकन समेत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया . सुबह विद्यालय परिसर में ईश्वर चन्द्र विद्यासागर की तस्वीर पर प्रधानध्यापक कार्तिक मांझी ने माल्यार्पण किया . उसके बाद सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं समेत छात्रों ने पुष्प अर्पित किया .

शिक्षक अवधेश भगत एवं दिनेश राम ने विद्यासागर की जीवनी पर प्रकाश डाला । इस अवसर पर एक प्रभात फेरी भी निकाली गई जिसमें करीब दो सौ बच्चों ने भाग लिया ।

कार्यक्रम के अंत में छात्र-छात्राओं के बीच मिठाई वितरण किया गया । कार्यक्रम में शिक्षक मुकेश झा, सीमा दास, सीमा सिंह, समीरन कुंडु और चंदन सिंह उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन शिक्षक दिनेश राम ने किया

Last updated: सितम्बर 26th, 2019 by Sanjit Modi