Site icon Monday Morning News Network

गाँधी मेमोरियल स्कूल ने ईश्वर चंद्र विद्यासागर की 200 वीं जयंती मनाई

रानीगंज । देश के महान सामाजिक कार्यकर्ता दार्शनिक कवि साहित्यकार ईश्वर चंद्र विद्यासागर के 200 वर्ष पूर्ति उपलक्ष्य में रानीगंज के गाँधी मेमोरियल स्कूल के प्रांगण में उनकी जयंती मनाई गई ।

इस अवसर पर गाँधी मेमोरियल बालिका विद्यालय के तत्वाधान में स्कूल की छात्रा व अभिभावकों एवं शिक्षिकाओं ने मिलकर शोभायात्रा निकाली । बारिश में भीगते हुए शोभायात्रा में शामिल सभी लोगों ने कार्यक्रम को सफल बनाया ।

स्कूल की शिक्षिका ज्योतिका बनर्जी ने कहा कि भारत के महान समाज सुधारक शिक्षा शास्त्री दार्शनिक और स्वाधीनता सेनानी के तौर पर ईश्वर चंद्र विद्यासागर को जाना जाता है ।

पश्चिम बंगाल के पुनर्जागरण के स्तंभों में से वे एक थे उनकी गिनती आधुनिक भारत के जन्मदाता में होती थी । उन्हें गरीबों और दलितों का संरक्षक माना जाता था । स्त्री शिक्षा और विधवा पुनर्विवाह के लिए उन्होंने आवाज उठाई थी । महिलाओं को दूसरा जीवन देने वाले के रूप में पहचाने जाते हैं ।

इस मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित कॉपरेटिव बैंक के चेयरमैन एवं गाँधी मेमोरियल बालिका स्कूल के प्रबंधक कमिटी के अध्यक्ष गोपाल आचार्य ने ईश्वर चंद्र विद्यासागर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व व उनके योग दानों से अवगत कराया .

Last updated: सितम्बर 26th, 2019 by Raniganj correspondent