Site icon Monday Morning News Network

अंडाल हिन्दू हिन्दी प्राथमिक विद्यालय में ईश्वरचंद्र विद्यासागर की 200 वीं जयंती जयंती मनाई गयी

ईश्वरचंद्र विद्यासागर की 200 वीं जयंती पर प्रभात फेरी निकालते हुए विद्यालय के विद्यार्थी एवं शिक्षक

महान दार्शनिक और समाज सुधारक ईश्वरचंद्र विद्यासागर की 200 वीं जयंती पूरे प० बंगाल में धूम-धाम से मनाई जा रही है । इस क्रम में अंडाल हिन्दू हिन्दी प्राथमिक विद्यालय में उनकी जयंती मनाई गयी ।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थे पंचायत सदस्य संदीप दास, उखड़ा सर्कल क्षेत्र के विद्यालय पर्यवेक्षक सुमित कुमार राय ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

अपने सम्बोधन वक्तव्य में विद्यालय पर्यवेक्षक सुमित कुमार राय ने विद्यार्थियों को ईश्वर चंद्र विद्यासागर के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही । उन्होंने कहा कि उस जमाने में संघर्ष से जूझते हुये विद्यासागर ने देश को एक सामाजिक दिशा दी । आज के समय में उनके जीवन आदर्शों पर चलने की बहुत जरूरत है।

अपना वक्तव्य रखते हुये विद्यालय पर्यवेक्षक सुमित कुमार राय

पंचायत सदस्य संदीप दास ने भी ईश्वर चंद्र विद्यासागर के जीवन संघर्ष और उनके आदर्शों पर चर्चा की एवं कहा कि वर्तमान सरकार शिक्षा के क्षेत्र में बहुत ध्यान दे रही है । इस विद्यालय के विकास में उहोने हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया ।

विद्यालय के शिक्षक प्रभारी रंजीत साव ने कार्यक्रम का संचालन किया एवं ईश्वर चंद्र विद्यासागर के जीवन पर प्रकाश डाला । इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों और शिक्षकों ने मिलकर प्रभात रैली निकाली एवं बच्चों ने सांस्कृतिक नृत्य भी पेश किया ।

Last updated: सितम्बर 26th, 2019 by News-Desk Andal