व्हाट्सएप थ्री रेड टिक मैसेज : इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप पर फेंक न्यूज का तांता लगा रहता है। फेंक न्यूज पर इतनी लगाम कसने के बाद भी एक अन्य फेंक न्यूज व्हाट्सएप पर लगातार शेयर की जा रही है। इस मैसेज में दावा किया गया है कि मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने नया टिक सिस्टम पेश किया है जिसमें तीन रेड टिक्स का मतलब है “सरकार ने कार्यवाही शुरू कर दी है और आपको अदालत से सम्मन प्राप्त होगा” साथ ही यह भी दावा किया गया है कि दो ब्लू टिक और एक रेड टिक का मतलब है, “सरकार आपके खिलाफ कार्यवाही कर सकती है”, तीन ब्लू टिक का मतलब है “सरकार ने नोट ले लिया है” और एक ब्लू और दो रेड टिक का मतलब है “सरकार आपके डाटा को स्क्रीन कर रही है”। बता दें कि यह एक फेंक न्यूज है और आप इसके झांसे में न फंसे।
व्हाट्सएप पर तीन रेड टिक्स वाली मैसेज है फेंक:
इस नई फेंक को लेकर भारत सरकार भी यूजर्स को चेतावनी दे रही है। पीआईबी फैक्ट चेक ने यूजर्स को चेतावनी देने के लिए ट्विटर पर इस न्यूज का फैक्ट चेक डाला है। उसमें लिखा गया है, “सोशल मीडिया पर चल रहा व्हाट्सएप टिक मार्क वाला मैसेज फेंक है। सरकार ऐसा कुछ नहीं कर रही है।
यह फेंक मैसेज फारवर्डेड मेनी टाइम्स के लेबल के साथ आता है और दावा करता है कि व्हाट्सएप ने इन नए कम्युनिकेशन नियमों को 26 मई को नए आईंटी नियम लागू होने के बाद लागू किया है। मैसेज में कहा गया है कि नए नियमों के तहत सभी कॉल रिकॉर्ड किए जाएँगे और सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी भारत सरकार की नजर रहेगी। अगर कोई व्हाट्सएप यूजर कोई गलत संदेश साझा करता है जो उस सरकार के खिलाफ या किसी धार्मिक मुद्दे पर जाता है, तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फेसबुक ने इस दावे वाले पोस्ट से बैन फेंक मैसेज में यह भी दावा किया गया है कि सभी व्हाट्सएप यूजर्स के डिवाइस मंत्रालय प्रणाली से जुड़ी होंगी। इसके लिए एक नया टिक सिस्टम लागू किया है जो यूजर्स को यह पता लगाने की अनुमति देगा कि सरकार उनके मैसेजेज पर निगरानी रख रही है या नहीं।
बता दें कि व्हाट्सएप ने इस तरह का कोई फीचर या प्रणाली लॉन्च नहीं कि है। कंपनी के प्लेटफॉर्म पर जो टिक सिस्टम था वो वैसे ही रहेगा। एक टिक का मतलब है कि मैसेज चला गया है। दो टिक का मतलब है मैसेज डिलीवर हो गया है। दो ब्लू टिक का मतलब है कि मैसेज रिसीवर ने पढ़ लिया है।