Site icon Monday Morning News Network

मनरेगा योजना से बनाई जाने वाली सिचाई कूप में गड़बड़झाला

साहिबगंज। जिला के बाोरियो प्रखण्ड के अप्रोल पंचायत में संचालित मनरेगा योजना से बनने वाली सिचाई कूपों में जमकर लूट मचाई जा रही है। विभाग के एई विरेन्द्र टोप्पो के द्वारा निरीक्षण करने के क्रम में कई खुलासा हुआ है। एई टोप्पो ने बताया कि 3 लाख 81 हजार की लागत से बनने वाली सिचाई कुंआ के अवलोकन में कई अनियमितताएं पाई गई है।

उन्होंने बताया कि कुल तीन कुंआ का अवलोकन किया गया। जिसमें कुंआ की खुदाई 35 फीट होनी थी, लेकिन उसके एवज में 14 फीट, 21 फीट, और 19 फीट ही खुदाई की गई है। बता दें कि अप्रोल पंचायत में सिंचाई के लिए कुल 26 कुंआ बनाई जा रही है। अगर इन सभी कुंआ की जाँच उच्चस्तरीय कराई जाए तो कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आ सकते हैं। रोजगार सेवक चारलेस ने बताया कि कुल 26 कुआं का निर्माण कार्य किया जा रहा है। एई के साथ जाँच में तीन कुंआ का अवलोकन किया गया। ऐसा लगता है कि जल्द बाजी में निर्माण कार्य कराया जा रहा था। जबकि जाँच में तीन कुंआ की गहराई कम पाई गई है।
पंचायत सेवक संतलाल साह ने बताया कि जेई एवं एई के एमबी बुक के आधार में भुगतान की जाएगी। मनरेगा बीपीओ शंकर कुमार ने बताया कि कुंआ की खुदाई के आधार पर भुगतान किया जाएगा।

क्या कहते हैं बीडीओ -इस संबंध में बीडीओ दयानंन्द कारजी ने बताया कि कुंआ की खुदाई एवं एमबी बुक के अनुसार किए गए कार्य की जाँच के बाद ही भुगतान किया जाएगा, कुएं की जितनी गहराई है। उसी अनुसार ठेकेदार को भुगतान किया जाएगा। साथ ही ठेकेदार के खिलाफ कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी।

Last updated: मई 25th, 2021 by Sanjay Kumar Dheeraj